पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 13 अगस्त को राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी. इसको लेकर दिल्ली में कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. लाल किले के आसपास पर सुबह 11 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. केवल आपातकालीन और विशेष लेबल वाले वाहनों को गुजरने की अनुमति होगी.
यातायात पुलिस के मुताबकि, फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक, जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल, एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक, चांदनी चौक फाउंटेन चौक से लाल किला, रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से इसकी लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड, आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर, सलीमगढ़ बाईपास से आउटर रिंग रोड तक मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे. दिल्ली-यूपी व दिल्ली-हरियाणा के सभी बार्डरों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
इन रास्तों पर जाने से बचें
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि रिहर्सल के मद्देनजर जिन वाहनों पर विशेष लेबल नहीं है वे सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट कॉपरनिक्स मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा व आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खट्टा से सलीम गढ़ बाईपास से होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक के बाहरी रिंग रोड पर जाने से बचें.
नॉर्थ दिल्ली से साउथ जाने वालों के लिए ये है वैकल्पिक मार्ग
उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली और इसके विपरीत यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग और रानी झांसी रोड के वैकल्पिक मार्गों को लेना होगा.
लोहे का पुल रहेगा बंद
पूर्व-पश्चिम गलियारे में, वाहन यातायात NH-24, निजामुद्दीन खट्टा, बारापुला रोड-एम्स फ्लाईओवर के नीचे, रिंग रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड और सफदरजंग रोड आदि के वैकल्पिक मार्गों का पालन करेंगे. इसके अलावा शांति वन की ओर पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल बंद रहेगा.
मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन और वजीराबाद पुलों के बीच मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. इस अवधि के दौरान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों को भी अनुमति नहीं दी जाएगी.
डीटीसी बसों के लिए एडवाइजरी
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा संचालित बसों सहित सिटी बसें रिंग रोड पर 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक आईएसबीटी से एनएच-24 (एनएच-9)/एनएच टी-पॉइंट के बीच नहीं चलेंगी. उन्हें वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना होगा, जिसमें बसें जीटी रोड, वजीराबाद रोड और एनएच-24 का उपयोग कर सकती हैं. लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली मुख्य रेलवे स्टेशन पर समाप्त होने वाली बसों के मार्गों को कम या डाइवर्ट किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल के पास रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों और अस्पतालों के लिए वैकल्पिक मार्ग खुले रहेंगे.
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सुबह 5 बजे से चलेगी मेट्रो
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. मंगलवार को यात्रियों की सुविधा के लिए सभी लाइनों पर मेट्रो सुबह पांच बजे से मिलेगी. सभी लाइनों पर मेट्रो सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर मिलेगी. सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन मेट्रो सामान्य समयसारिणी के अनुसार मिलेगी. इसके अलावा सुरक्षा उपायों के मद्देनजर सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार दोपहर 2 बजे तक मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा नहीं मिलेगी.