Delhi Metro breaks trip record: प्रदूषण से लड़ने के लिए मेट्रो में सफर कर रहे दिल्ली वाले, DMRC ने तोड़ा अपना यात्रा रिकॉर्ड... देखिए आंकड़े

दिल्ली मेट्रो में सोमवार को यात्राओं की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई. यात्रियों की बढ़ी हुई तादाद बताती है कि लोग दिल्ली मेट्रो की विश्वसनीयता, समय पर पहुंचने की क्षमता और बिना किसी बाधा के यात्रा करने पर भरोसा कर रहे हैं.

दिल्ली मेट्रो अगस्त 2024 से कई बार अपने यात्रा रिकॉर्ड तोड़ रही है.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण से बचने के लिए जहां दिल्ली सरकार ने ग्रेप-4 (Grape-4) लागू किया है, वहीं दिल्लीवाले भी प्रदूषण को कम करने और उससे बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सोमवार, 18 नवंबर 2024 को रिकॉर्डतोड़ आंकड़े दर्ज किए हैं. हफ्ते के पहले दिन दिल्ली मेट्रो से 78.67 लाख यात्राएं की गई हैं.

डीएमआरसी ने बढ़ाई मेट्रो की संख्या
यात्रियों की बढ़ी हुई तादाद बताती है कि लोग दिल्ली मेट्रो की विश्वसनीयता, समय पर पहुंचने की क्षमता और बिना किसी बाधा के यात्रा करने पर भरोसा कर रहे हैं. सनद रहे कि दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों को कवर करने वाली दिल्ली मेट्रो भी फिलहाल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में भारी गिरावट से जूझ रही है. 

ऐसे समय में दिल्ली मेट्रो भी इस चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. डीएमआरसी ने ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को मैनेज करने के लिए सप्ताह के दिनों (Weekdays) में सामान्य से 60 ज्यादा ट्रिप्स चलाने का फैसला किया है. डीएमआरसी इस कदम के जरिए यह सुनिश्चित करना चाहता है कि दिल्ली मेट्रो में यात्री बढ़ने के कारण लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. 

किस लाइन पर कितने लोगों ने किया सफर?
सोमवार को दिल्लीवासियों ने शहर की मेट्रो में 78,67,017 यात्राएं कीं. इनमें से रेड लाइन पर 8,56,692 यात्राएं की गईं. येलो लाइन पर 20,99,097 यात्राएं हुईं. ब्लू लाइन पर 20,80,221 यात्राएं की गईं जबकि ग्रीन लाइन पर भी 4,12,935 बार लोगों ने सफर किया. वायलेट लाइन पर 7,93,324, पिंक लाइन पर 8,15,223, मैजेंटा लाइन पर 6,19,711, ग्रे लाइन पर 50,128, रैपिड मेट्रो पर 5,701 और एयरपोर्ट लाइन पर 81,905 यात्राएं हुईं.

अगस्त से डीएमआरसी अपनी यात्राओं के रिकॉर्ड लगातार तोड़ता आ रहा है. यह दिखाता है कि लोग पर्यावरण के अनुकूल विकल्प को चुन रहे हैं. जैसे-जैसे ज्यादा लोग मेट्रो का विकल्प चुनेंगे, वैसे-वैसे वाहनों के उत्सर्जन में कमी आएगी. इससे शहर और उसके आसपास की वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है.

इसके अलावा, डीएमआरसी ने हाल ही में कई उपाय किए हैं जिससे यात्री अपने यात्रा टिकटों को कई डिजिटल प्लेटफार्मों से बुक कर सकते हैं. इससे उन्हें किसी भी समय, कहीं से भी अपनी यात्रा की योजना बनाने की आजादी मिलती है. इसके अलावा IRCTC, NCRTC, ITPO जैसे अन्य संगठनों के साथ अनुबंध भी यात्रियों को मेट्रो के साथ अन्य यात्रा विकल्पों का लाभ उठाने की आजादी दे रहे हैं.

Read more!

RECOMMENDED