Delhi Metro New Year Eve's Guidelines: नए साल की पूर्व संध्या को लेकर दिल्ली मेट्रो ने जारी की गाइडलाइन, जल्द बंद हो जाएंगे राजीव चौक के गेट

दिल्ली मेट्रो ने नए साल की पूर्व संध्या पर राजीव चौक के पास होने वाले भीड़ को ध्यान में रखते हुए 31 दिसंबर 2023 के लिए गाइडलाइन जारी की है. जिसके मुताबिक न्यू इयर इव पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने पर रोक होगी.

Delhi Metro New Year Eve's Guidelines
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास काफी भीड़ हो जाती है
  • भीड़ को देखते हुए लिया ये फैसला

साल 2022 के खत्म होने में अब दो दिन ही बचे है. नया साल मनाने के लिए लोग कई लोग दिल्ली का रुख करते हैं. वहीं नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले लोग भी पार्टी करने, घुमने और नया साल के स्वागत के लिए सड़कों पर निकलते है. इसके लिए दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश लोग दिल्ली मेट्रो का सहारा लेते है. दिल्ली मेट्रो के जरिए ही वह दिल्ली में सबसे ज्यादा विजिट होने वाली जगहें चांदनी चौक, जनपथ, इंडिया गेट, लाल किला समेत कर्नाट प्लेस जाते हैं. नए साल की पूर्व संध्या पर इन जगहों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की तरफ से 31 दिसंबर 2022 के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. 

दिल्ली मेट्रो गाइडलाइन
दिल्ली मेट्रो की तरफ से नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर 2022 के लिए गाइडलाइन जारी किया है. जिसके मुताबिक नए साल की पूर्व संध्या पर भीड़भाड़ को खत्म करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. जबकि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से अंतिम मेट्रो के छुटने तक यात्रियों की एंट्री होती रहेगी. इस जानकारी को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से दी गई है. 

DMRC ने इसलिए किया ये ऐलान
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की तरफ से नए साल की पूर्व संध्या पर जारी की गई गाइडलाइन के बाद यात्रियों को अब नए सिरे से कहीं पर जाने की प्लानिंग करनी होगी. दरअसल नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास काफी भीड़ हो जाती है. इस भीड़ को ध्यान में रखते हुए ही दिल्ली मेट्रो की तरफ से यह फैसला लिया गया है.  

Read more!

RECOMMENDED