Delhi Metro free ride on Republic Day 2023: परेड देखने जाने वाले यात्री कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो में मुफ्त सवारी, जानें डिटेल्स

गणतंत्र दिवस की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. परेड से लेकर दिल्ली के परिवहन तक, हर तरफ बहुत अलर्ट रहते हुए ध्यान दिया जा रहा है. इस बीच Delhi Metro ने एक गुड न्यूज शेयर की है.

Delhi Metro
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और मंडी हाउस तक फ्री राइड मिलेगी
  • कूपन दिल्ली मेट्रो के किसी भी स्टेशन से लिए जा सकते हैं

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सोमवार को कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के इच्छुक लोगों को डीएमआरसी तीन मेट्रो स्टेशनों- केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और मंडी हाउस में फ्री राइड मिलेगी. 

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कूपन दिल्ली मेट्रो के किसी भी स्टेशन से लिए जा सकते हैं. टिकट या कूपन गुरुवार को सुबह 04:30 बजे से 08:00 बजे के बीच यात्रा के लिए जारी किए जाएंगे. हालांकि, आप मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने के लिए कूपन का प्रयोग दोपहर 02:00 बजे तक किया जा सकता है. 

इन बातों का रखें ख्याल 

  • गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले लोगों को केंद्रीय सचिवालय या उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से ही बाहर निकलना होगा. 
  • लोगों को सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र साथ रखना होगा और कूपन लेने के लिए इसे मेट्रो स्टेशन पर दिखाना होगा.
  • कूपन दिल्ली मेट्रो के किसी भी स्टेशन से लिए जा सकते हैं.
  • गुरुवार को सुबह 04:30 बजे से 08:00 बजे के बीच यात्रा के लिए टिकट या कूपन जारी किए जाएंगे.
  • इन कूपन के जरिए बाहर निकलने का फायदा दोपहर 02:00 बजे तक उठाया जा सकता है.
  • इस दिन भीड़ को मैनेज करने के लिए केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशनों पर एक्स्ट्रा स्टाफ तैनात किए जाएंगे. 

गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के बाद, ये लोग उसी कूपन के जरिए फिर से केंद्रीय सचिवालय या उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से प्रवेश कर सकते हैं और दिल्ली मेट्रो के उस शुरुआती मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल सकते हैं, जहां से उन्होंने कूपन लिया था. 

मेट्रो स्टेशन की पार्किंग सुविधा भी लोगों की सुविधा के लिए खुली रहेगी.

 

Read more!

RECOMMENDED