Delhi New CM Rekha Gupta: कौन हैं रेखा गुप्ता... पहली बार BJP के टिकट पर बनीं विधायक, अब दिल्ली सीएम की कुर्सी पर, जानें इनका राजनीतिक सफर 

Rekha Gupta: दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह मौजूदा समय में दिल्ली भाजपा की महासचिव और बीजेपी के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. आइए इनके पूरे राजनीतिक सफर के बारे में जानते हैं. 

Delhi New CM Rekha Gupta
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST
  • हरियाणा के जींद की रहने वाली हैं रेखा गुप्ता
  • 20 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की लेंगी शपथ

आखिरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर कई दिनों से बना सस्पेंस बुधवार को खत्म हो गया. रेखा गुप्ता दिल्ली की नईं सीएम चुनी गई हैं. वह 20 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. उपराज्यपाल वीके सक्सेना दोपहर 12:30 बजे रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल को शपथ दिलाएंगे. आइए जानते हैं पहली बार विधायक बनने से लेकर दिल्ली  सीएम की कर्सी तक का सफर तय करने वालीं रेखा गुप्ता के बारे में. 

शालीमार बाग सीट से जीती हैं चुनाव
बुधवार शाम को दिल्ली में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. इसमें रेखा गुप्ता विधायक दल के नेता के रूप में चुनी गईं. रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं. उनसे पहले आतिशी मार्लेना, शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज दिल्ली की महिला सीएम रह चुकी हैं. रेखा गुप्ता ने पहली बार बीजेपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीता है. उन्होंने शालीमार बाग सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार वंदना कुमारी को हराया है. आपको मालूम हो कि इस बार दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर दर्ज की है. आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली है. इस चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका. 

कौन हैं रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता का जन्म 19 जुलाई 1974 को हुआ था. वह मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं. उनका पुश्तैनी गांव नंदगढ़ जींद के जुलाना में है. रेखा के पिता जयभगवान की दिल्ली स्थित एसबीआई बैंक में नौकरी लगने के बाद साल 1976 में उनका पूरा परिवार दिल्ली आ गया था. रेखा गुप्ता की 1998 में मनीष गुप्ता से शादी हुई थी. मनीष एक कारोबारी हैं. 

एलएलबी पास हैं रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई है. डीयू के दौलत राम कॉलेज से पढ़ाई करने वाली रेखा गुप्ता के पास एमए और एमबीए की डिग्री है.रेखा गुप्ता ने एलएलबी भी कर रखा है. रेखा गुप्ता बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की सक्रिय सदस्य हैं. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के जरिए छात्र राजनीति में प्रवेश किया.रेखा गुप्ता 1994-95 में दौलत राम कॉलेज की सचिव चुनी गईं थी. इसके बाद 1995-96 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की सचिव बनीं. फिर 1996-97 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष बनीं. 

बीजेपी में ये जिम्मेदारियां उठा चुकी हैं रेखा गुप्ता
1. बीजेपी युवा मोर्चा दिल्ली की 2003-2004 तक सचिव रहीं.
2. 2004-2006 तक युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव रहीं.
3. दिल्ली के पीतमपुरा वार्ड से बीजेपी के टिकट पर अप्रैल 2007 में पार्षद चुनी गईं.
4. पार्षद बनने के बाद साल 2007 से 2009 तक महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति के अध्यक्ष पद पर रहीं.
5. रेखा गुप्ता को मार्च 2010 में बीजेपी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया.
6. रेखा गुप्ता वर्तमान समय में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.

पहले शालीमार बाग सीट से हार गईं थी चुनाव
रेखा गुप्ता इससे पहले भी विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. विधानसभा चुनाव 2015 और 2020 में वह शालीमार बाग सीट से चुनाव हार गईं थीं. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में रेखा गुप्ता ने जीत दर्ज की है. खा गुप्ता दिल्ली की 8वीं मुख्यमंत्री हैं. अंतरिम सरकार के दो सीएम को जोड़ लें तो वह 10वीं मुख्यमंत्री हैं. 

भाजपा विधायक दल की बैठक में नाम हुआ तय 
बुधवार की दोपहर में भाजपा के संसदीय बोर्ड ने दिल्ली प्रदेश में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए. बीजेपी ने सांसद रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया था. दोनों नेताओं ने शाम को दिल्ली में बीजेपी विधायकों के साथ बैठक कर रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुना. उनके नाम का प्रस्ताव प्रवेश वर्मा और विजेंद्र गुप्ता ने रखा. 

 

Read more!

RECOMMENDED