New Year Celebration: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोग नए साल 2025 (New Year 2025) का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं. उधर, दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है.
चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. नई दिल्ली इलाके में 10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है न्यू ईयर पर जोश में, होश न खोएं.
पुलिस को तुरंत मिल जाएगा अलर्ट
बाजार से लेकर मॉल तक और सिनेमाघरों से लेकर रेस्टोरेंट्स तक सब जगह पुलिस की पैनी नजर होगी. इस बार नए साल के जश्न को लेकर किए गए सुरक्षा इंतजामों में AI की एंट्री भी हो चुकी है. कनॉट प्लेस और दूसरी जगहों पर जश्न मनाने के लिए पहुंचने वाली भीड़ पर पुलिस AI की मदद से नजर रखेगी.
कोई भी संदिग्ध घूमता हुआ नजर आया तो पुलिस को तुरंत अलर्ट हो मिल जाएगा. इतना ही नहीं कनॉट प्लेस में भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात होगी. कनॉट प्लेस में 50 से ज्यादा पुलिस पिकेट होंगे. पूरी दिल्ली में मोटरसाइकिल से पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करेगी.भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिसकर्मी सादी वर्दी में भी तैनात रहेंगे.
कोई भी दल बिना इजाजत नहीं कर सकेंगे धरना प्रदर्शन
दिल्ली पुलिस के कमांडो भी संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे. कानून व्यवस्था की किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए उनके पास दंगा रोधी उपकरण होंगे. नए साल के जश्न के दौरान किसी भी राजनीतिक दल या संगठन को बिना इजाजत प्रदर्शन की इजाजत नहीं होगी.
कनॉट प्लेस में बीएनएस की धारा 163 लागू होगी. इसके साथ साथ ही बस स्टैंड से लेकर मेट्रो स्टेशनों, सिनेमाघरों, मॉल और बाजारों के आसपास पैरामिलिट्री फोर्स के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती होगी. होटलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इक्षणा और योद्धा करेंगे हिफाजत
दिल्ली में नए साल के जश्न की हिफाजत इक्षणा और योद्धा करेंगे. इक्षणा के माध्यम से संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाएगी. इक्षणा 360 डिग्री कैमरों से लैस है, जिसकी मॉनिटरिंग एआई ऑपरेटेड सॉफ्टवेयर के जरिए की जा रही है. इस सॉफ्टवेयर में संदिग्धों का डाटा दर्ज है.
ऐसे में भीड़ में घूमते संदिग्धों की इन कैमरा से पहचान की जाएगी. इक्षणा द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी जाएगी. इसके बाद पुलिस के योद्धा संदिग्धों को काबू कर लेंगे. आपको मालूम हो कि योद्धा एक वाहन है, जिसमें कमांडोज तैनात किए जाएंगे. इन कमांडोज के पास एंटी राइट गियर से लेकर वो हर इक्विपमेंट होंगे जिनसे भीड़ और दंगाइयों से निपटा जा सकता है.
शराब पीकर न चलाएं गाड़ी
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नए साल के मौके पर शराब पीकर गाड़ी ने चलाएं. ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वाहन के चालान काटने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए खास तौर पर पुलिस की टीम तैयार है.
दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह पर चेक प्वाइंट बनाएं हैं. यहां पर चारपाहिया और दुपहिया वाहनों को रोक कर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से अल्कोहल को चेक किया जाएगा. दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर 14 क्विक रिस्पॉन्स टीम को तैनात किया गया है.
(अरविंद ओझा की रिपोर्ट)