दिल्ली पुलिस ने 26 से 31 जनवरी तक लाल किले पर आयोजित होने वाले भारत पर्व के मद्देनजर यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पर्यटन मंत्रालय भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर 'भारत पर्व' का आयोजन कर रहा है. ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली गेट, हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), छत्ता रेल चौक, शांति वन, टी-प्वाइंट सुभाष मार्ग और जीपीओ (कश्मीरी गेट) से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.
एक्स्ट्रा टाइम निकालकर घर से निकलें
वहीं नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, लोथियां रोड (जीपीओ से छत्ता रेल चौक तक), श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग (हनुमान मंदिर से छत्ता रेल चौक तक) पर यातायात प्रतिबंध/नियमन/डायवर्जन लगाया जा सकता है. वहीं दिल्ली यातायात पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, आईएसबीटी और हवाई अड्डे जाने वाले यात्रियों को इन मार्गों पर निकलने के लिए पर्याप्त समय निकालकर जाने की सलाह दी है.
पब्लिक वाहन प्रयोग करने की सलाह
पुलिस ने लोगों को सड़कों पर भीड़ कम करने में मदद के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की भी सलाह दी. एडवाइजरी में कहा गया, “अपने वाहनों को केवल निर्दिष्ट स्थानों पर ही पार्क करें और सड़क के किनारे पार्किंग से बचें. यदि कोई असामान्य/अज्ञात वस्तु या व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में देखा जाता है, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी जानी चाहिए." भारत पर्व के दौरान 15 अगस्त पार्क व माधव दास पार्क में फूड कोर्ट व हैंडीक्राफ्ट स्टॉल भी लगाए जाएंगे. आम जनता के लिए 15 अगस्त को पार्क, लाल किले पर झांकियां भी लगाई जाएंगी और वीआईपी भी यहां आने वाले हैं.
गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण सोमवार को दिल्ली में भी कई इलाकों में यातायात प्रभावित रहा. परेड सोमवार सुबह साढ़े दस बजे विजय चौक से शुरू होकर लाल किले की ओर बढ़ी. यह कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागोन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की गोलाकार प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होकर गुजरी.2023 के गणतंत्र दिवस समारोह में रामायण और महाभारत के दृश्य दिखाए जाएंगे. इसके अलावा अमरनाथ की गुफा, मंदिर और एक ड्रोन शो के साथ कई सारी चीजें दिखाई जाएंगी.