मार्च का महीना चल रहा है और अभी मई-जून की असली गर्मी देखना बाकी है. मगर होली के बाद से ही दिल्ली-एनसीआर और आसपास का तापमान बहुत तेजी से बढ़ गया है. दिल्ली में इस समय पसीने छूटने वाली गर्मी है. बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया. रविवार को 38 डिग्री पारा छूने के बाद मंगलवार को अधिकतम तापमान गिरकर 34.6 डिग्री के आसपास आ गया था.
तेज हवाओं से आई थोड़ी गिरावट
हालांकि पिछले तीन दिनों में तेज हवाओं के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर आई थी. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 30 मार्च तक तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली का तापमान गर्मी से तो परेशान कर ही रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने जमकर तहलका मचा रखा है. लोग बढ़ते तापमान पर तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं जिन्हें पढ़कर किसी की भी हंसी छूट जाए. इस चिलचिलाती धूप में आपको थोड़ा हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम सभी मीम्स को एक साथ करके आपके लिए लाए हैं. आइए डालते हैं एक नजर.