दिल्ली में रहने वालों के लिए जरूरी सूचना. अगर आप दोपहर में वीकेंड एन्जॉय करने के लिए बाहर निकलने की सोच रहे हैं, तो आपको दिल्ली मे कुछ रास्तों पर काफी ज्यादा जाम मिल सकता है. दिल्ली में कुछ सड़कें और मार्ग भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा जुलूस के कारण काफी व्यस्त रहने वाली है. शोभायात्रा 5 नवंबर को होनी है और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. अगर आप भी बाहर निकलने वाले हैं, तो उससे पहले इन रास्तों के बारे में जरूर जान लें.
5 नवंबर को दिल्ली में इन सड़कों पर न जाएं
5 नवंबर को दोपहर 12 बजे से राजधानी में कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध लगाया जा सकता है:
इस रास्ते से निकलेगा भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा जुलूस
यह लाल किला से शुरू होकर लाल किला पर ही खत्म होगा. यह दरिया गंज, आसफ अली रोड, अजमेरी गेट, श्रद्धानंद मार्ग, कहरी बावली, फतेहपुरी और चांदनी चौक से होकर जाएगी.
दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर आम जनता के लिए कुछ जरूरी बातें कही हैं.
देरी से बचने के लिए वीकेंड पर पुलिस ने लोगों को दोपहर बाद बाहर निकलने की सलाह दी है.