Delhi Water Supply: दिल्ली में आज शाम और कल प्रभावित रहेगी वॉटर सप्लाई, जानें कहां फोन करने पर टैंकर से तुरंत पहुंच जाएगा पानी

दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि 13 मार्च की शाम को पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी और 14 मार्च की सुबह कम प्रेशर पर पानी आएगा. लोगों को सलाह दी गई है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण पहले से ही कर लें.

दिल्ली के कई इलाकों में वॉटर सप्लाई रहेगी बाधित.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • गीतांजलि एन्क्लेव, श्री निवासपुरी, जीके साउथ और छतरपुर के आसपास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति होगी प्रभावित 
  • लोगों से घरों में पहले से ही पानी स्टोर कर रखने की दी गई है सलाह 

दिल्ली वालों के लिए जरूरी खबर है. कई इलाकों में सोमवार शाम और मंगलवार को पानी नहीं आएगा. वाटर प्लांट की सफाई और मरम्मत के काम की वजह से वॉटर सप्लाई बाधित रहेगी. इसको लेकर जल बोर्ड की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है और लोगों से पहले से ही पानी स्टोर कर रखने की बात कही है. 

14 मार्च को कम प्रेशर से आएगा पानी
दक्षिण-पूर्व, दक्षिण और नई दिल्ली जिलों के कुछ हिस्सों में पानी की किल्लत हो सकती है. दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि 13 मार्च की शाम को पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी और 14 मार्च की सुबह कम प्रेशर के साथ वॉटर सप्लाई होगी. वॉटर सप्लाई बाधित रहने को लेकर दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि सोनिया विहार वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) में वॉटर पंप हाउस के दक्षिण दिल्ली के मुख्य पंप सेटों में रखरखाव का काम और सराय काले खां के पास ओखला मुख्य में रिसाव की मरम्मत का काम सोमवार को शुरू किया जाएगा. इसके चलते कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.

इन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी
जिन इलाकों में वॉटर सप्लाई प्रभावित रहेगी उनमें कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जीबी पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी , दक्षिण पुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जाट, कोटला मुबारक पुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, जीके नॉर्थ, मालवीय नगर, डियर पार्क, गीतांजलि एन्क्लेव, श्री निवासपुरी, जीके साउथ, छतरपुर, एनडीएमसी का हिस्सा और उनके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं.

यहां कॉल कर मंगवा सकते हैं टैंकर
आपात स्थिति में लोग, सेंट्रल कंट्रोल रूम नंबर 1916 और 23538495 के अलावा एरिया वाइज दिए गए नम्बरों पर कॉल कर के पानी के टैंकरों को मंगवा सकते हैं. मंडावली के लिए फोन नंबर 22727812, ग्रेटर कैलाश के लिए 29234746, गिरी नगर के लिए 26473720, छतरपुर के लिए 65437020, आईपी के लिए 23370911, 23378761, आर के पुरम के लिए 26193218, जल सदन के लिए 29819035, 29814106 और वसंत कुंज के लिए 26137216 फोन नंबर है. यहां लोग फोन करके पानी का टैंकर मंगवा सकते हैं.  


 

Read more!

RECOMMENDED