प्रयागराज में लगे आस्था के मेले महाकुंभ का समापन होने जा रहा है. इस महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने डुबकी लगाई. आस्था के इस मेले महाकुंभ की महिमा को दर्शाते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद और डायमंड कारोबारी गोविंद भाई ढोलकिया ने एक अनोखा कदम उठाया. उन्होंने सूरत में अपनी कंपनी के कर्मचारियों के लिए आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 2 हज़ार लीटर त्रिवेणी संगम जल वितरण किया.
कौन है गोविंद भाई ढोलकिया
गोविंद भाई ढोलकिया का श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट के नाम से डायमंड का कारोबार है. साथ ही वह भाजपा के राज्यसभा सांसद भी हैं. गोविंद भाई ढोलकिया की कंपनी श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट हर साल अपने कर्मचारियों के परिजनों के लिए सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करती है. इस साल भी सामूहिक विवाह का आयोजन कंपनी द्वारा सूरत के अब्रामा इलाके में किया गया. इस आयोजन में इस बार 75 जोड़ो ने विवाह रचाया.
कैसे बना समारोह खास
इस बार के सामूहिक विवाह समारोह को खास बनाने के लिए कंपनी द्वारा त्रिवेणी संगम से 2 हज़ार लीटर जल मंगाया गया था. जिसका वितरण नवदंपतियों में किया गया. भाजपा के नेता और डायमंड उद्योगपति गोविंद भाई ढोलकिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी कंपनी द्वारा हर साल सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है.
वह कहते हैं कि यह आयोजन हमारे स्टाफ के बेटे-बेटियों और भाई-बहन के लिए होता है. इस साल भी 75 लड़कियां विवाह के बंधन में बंधने जा रही हैं. जिन्हें भेंट देने के लिए महाकुंभ से दो हज़ार लीटर त्रिवेणी संगम का जल मंगाया गया है.
-संजय सिंह राठौड़ की रिपोर्ट