Fact Check: क्या Kejriwal ने यमुना को भी माना वोट बैंक, जानिए पूरी सच्चाई

सोशल मीडिया पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक बयान खूब वायरल हो रहा है. इसमें केजरीवाल ये कहते हुए सुने जा रहे हैं कि य़मुना पे वोट नहीं मिलेंगे. कुछ यूजर्स इसे शेयर करते हुए केजरीवाल के नीति और नीयत पर तंज कस रहे हैं. ऐसे में वायरल बयान का सच और झूठ क्या है देखिए पड़ताल.

Arvind Kejriwal (Photo Credit: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. जबकि, चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं के दिलों में उतरने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही हैं.

वायरल वीडियो में केजरीवाल के बोल
इस बीच दिल्ली के पूर्व सीएम और आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल का 36 सेकंड का एक वीडियो क्लिप काफी वायरल हो रहा है. अरविंद केजरीवाल के वायरल हो रहे इस बयान को सुनने से तो ऐसा लग रहा है कि यमुना को इसलिए साफ नहीं किया जा रहा क्योंकि इससे वोट नहीं मिलेंगे.

विपक्षी दलों ने किया साझा
दिल्ली बीजेपी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि केजरीवाल अब थोड़ी बहुत पॉलिटिक्स समझने लगे हैं और अब इन्हें यह भी समझ आ गया कि हिंदुओं की आस्था और श्रद्धा की प्रतीक यमुना जी को साफ करने से AAP को वोट नहीं मिलेगा. 

वीडियो की पड़ताल
वायरल वीडियो की जांच के लिए गुडन्यूज़ टुडे की फैक्ट चेक टीम ने इंटरनेट को खंगाला. इस दौरान हमें अरविंद केजरीवाल के वायरल क्लिप से मिलता हुआ वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर मिला. ये वीडियो 27 दिसंबर 2024 को पोस्ट किये गए एक इंटरव्यू का है.

इसी इंटरव्यू में 43:13 के टाइम फ्रेम पर हमने देखा कि होस्ट केजरीवाल से यमुना के बारे में बात कर रहे हैं. यहां ये साफ़ हो जाता है कि केजरीवाल यमुना की सफाई में आ रही बाधाओं पर आप सरकार के किए जा रहे कामों पर चर्चा कर रहे थे. उन्होंने साफ-साफ कहा था कि अगर उन्हें यमुना पर वोट नहीं मिला तो भी वो उसकी सफाई करवाएंगे.

थोड़ा और ढूंढने पर हमें ये पता चला कि इस इंटरव्यू के एक क्लिप को अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया है. जिसमें वो यमुना को साफ करने में बारे में बात कर रहे हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED