कोरोना के चलते ये कपल करेगा ऑनलाइन शादी! वेन्यू होगा गूगल मीट, Zomato करेगा खाने की डिलीवरी

इस ऑनलाइन शादी में मेहमान फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन शॉपिंग एप के माध्यम से कपल के लिए गिफ्ट्स भेजने वाले हैं, जबकि शगुन के रूप में लिफाफे की जगह, जीपे जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म से पैसे भेजने की सलाह दी गई है.

संदीपन सरकार और अदिति दास
gnttv.com
  • कोलकाता,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST
  • कोरोना के चलते गूगल मीट वाली शादी
  • ऑनलाइन ही भेजेंगे लोग शगुन के पैसे और गिफ्ट्स

कोरोना महामारी ने हमें नए नए तरीके खोजने सिखा दिए हैं. ऑनलाइन शादी भी उन्हीं में से एक है. हाल ही में एक कपल ने पेंडेमिक में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी शादी करने का सोचा है. ये शादी दूसरी शादियों से अलग है….कैसे? इस कपल की शादी में मेहमान ऑनलाइन जुड़ने वाले हैं. दरअसल, संदीपन सरकार और अदिति दास कोविंद-19 की तीसरी लहर में ऑनलाइन ही मिले, अब वे दोनों शादी भी ऑनलाइन ही कर रहे हैं.

संदीपन सरकार और अदिति दास 24 जनवरी को पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जिसमें केवल सौ मेहमान शारीरिक रूप से उपस्थित होंगे, जबकि शेष 350 मेहमान गूगल मीट पर उनके साथ शेयर किए गए दो लिंक के माध्यम से शादी में शामिल होंगे. क्योंकि प्लेटफॉर्म में एक बार में 250 लोगों के शामिल होने की सीमा है. मेहमानों को शानदार की डिलीवरी जोमैटो के माध्यम से की जाएगी. 

ऑनलाइन शादी

कोरोना के चलते गूगल मीट वाली शादी 

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रतिबंधों में 50 मेहमानों से 200 मेहमानों के लिए ढील दी गई है जो शारीरिक रूप से एक शादी में शामिल हो सकते हैं. लेकिन फिर भी कपल ने ऑनलाइन शादी समारोह का विकल्प चुनने का फैसला किया है. 

संदीपन सरकार कहते हैं कि मुझे 4 से 14 जनवरी के बीच कोविड था और मैं अस्पताल में भर्ती था. मैं बर्दवान के बाहर से आने वाले अन्य मेहमानों के लिए ऐसी स्थिति नहीं चाहता था, जो शादी में शामिल होने वाले हैं. हमने फैसला किया कि हमें अभी भी पर्याप्त सावधानी बरतनी है. 

वेन्यू होगा गूगल मीट

पिछले साल होनी थी शादी 

दरअसल, संदीपन और अदिति ने महामारी के कारण शादी की तारीख को पिछले साल आगे बढ़ा दिया था. लेकिन मौजूदा स्थितियों के चलते  उन्होंने अभी शादी करने का फैसला लिया है.

अदिति कहती हैं, "यह सुझाव संदीपन ने दिया है. हमने सोचा कि लोग हंसेंगे लेकिन फैसला किया कि हमें सबसे पहले इस प्रवृत्ति को स्थापित करना चाहिए. हमें खुशी है कि हम इस दौरान ऐसा करने में सक्षम हैं. महामारी में भी सभी के साथ जश्न मनाने के लिए. पहले तो मेरे माता-पिता मुझसे सवाल कर रहे थे, लेकिन फिर जब उन्होंने देखा कि लोग इसकी सराहना कर रहे हैं, तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया. अब हमें बधाई देने के लिए हर जगह से फोन आ रहे हैं."

कोरोना के चलते गूगल मीट वाली शादी

ऑनलाइन ही भेजेंगे लोग शगुन के पैसे और गिफ्ट्स 

इस ऑनलाइन शादी में मेहमान फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन शॉपिंग एप के माध्यम से कपल के लिए गिफ्ट्स भेजने वाले हैं, जबकि शगुन के रूप में लिफाफे की जगह, जीपे जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म से पैसे भेजने की सलाह दी गई है.

शादी का फ़ूड मेन्यू

क्या होगा शादी का फ़ूड मेन्यू 

शादी में जोमैटो खाने की डिलीवरी करने वाला है. शादी के मेन्यू में मेन कोर्स में पाब्दा मछली, मटन, चिकन, नान, पुलाव और चावल शामिल हैं. थाली में चार मिठाइयां भी हैं, जिसमें दो प्रकार के अनोखे रसगुल्ले भी शामिल हैं. 

संदीपन गर्व से बताते हैं, "चूंकि अदिति ईस्ट बंगाल क्लब की फैन हैं, इसलिए हमारे पास लाल और पीले रसगुल्ले हैं, जबकि दूसरे प्रकार के रसगुल्ले लाल और हरे रसगुल्ले हैं, क्योंकि मैं मोहन बागान क्लब का फैन हूं. इन सबसे अलावा, पान भी है.”

(प्रेमा राजाराम की रिपोर्ट)


 

Read more!

RECOMMENDED