अब त्योहार के बाद वापस लौटने में नहीं होगी दिक्कत, छठ पर्व के बाद शुरू हुई 16 नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, चेक करें पूरी लिस्ट

इस छठ पर्व के दौरान रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, भारतीय रेलवे ने कई त्योहार विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है. पूर्वी रेलवे की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जोनल रेलवे बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन के बीच पूरी तरह से तीन विशेष ट्रेनें चलाएगा.

छठ पर्व के बाद शुरू हुई 16 नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST
  • रेलवे द्वारा कुल 16 छठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा
  • इन ट्रेनों में यात्रा करने वालों कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा

देश भर से हजारों श्रद्धालु अपने परिवार के सदस्यों के साथ चार दिवसीय छठ पूजा मनाने के लिए बिहार में अपने घरों पहुंचे थे. अब, बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने कार्यस्थलों पर लौटने के लिए शहरों के लिए ट्रेन टिकट बुक कर रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने छठ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है ताकि लोग उन शहरों में लौट सकें जहां से वे आए थे या काम करते थे.

भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि रेलवे द्वारा कुल 16 छठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा और इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों को कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.

छठ स्पेशल ट्रेनों की पूरी सूची नीचे देखें:
ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम

 समय

 तारीख (नवंबर)

03358  दानापुर-हावड़ा छठ स्पेशल दोपहर 2.30 बजे 12 
03695 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल दोपहर 02.45 बजे  13 और 16
03696 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर महोत्सव स्पेशल दोपहर 12.30 बजे 14 और 17 
03679 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल  दोपहर 02.45 बजे 12, 15 और 18
03680 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर महोत्सव स्पेशल  दोपहर 12.30 बजे 13, 16 और 19 
03764 रक्सौल-सियालदह महोत्सव स्पेशल  रात 09.00 बजे 14 
05583 बनमनखी-अमृतसर महोत्सव स्पेशल सुबह 06.30 बजे 12, 16 और 20 
05584 अमृतसर-बनमनखी महोत्सव स्पेशल  रात 08.35 बजे 13, 17 और 21 
08010 पटना-शालीमार महोत्सव स्पेशल  दोपहर 03.15 बजे  14 
08112 पटना-टाटानगर महोत्सव स्पेशल दोपहर 03.15 बजे 15 
03359 बरकाकाना-वाराणसी महोत्सव स्पेशल  सुबह 03.30 बजे 10 से 17
03360 वाराणसी-बरकाकाना महोत्सव स्पेशल सुबह 7.00 बजे  11 से 18 
05585 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल शाम 06.15 बजे 13 और 16 
05586 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर महोत्सव स्पेशल दोपहर 02.15 बजे 14 और 17 
04551 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल  दोपहर 01.00 बजे 12
06044 दानापुर-एर्नाकुलम महोत्सव स्पेशल दोपहर 1.30 बजे  14 

Read more!

RECOMMENDED