सूरत के साड़ी बाजार पर यूपी चुनाव का असर, बन रही हैं सीएम योगी-पीएम मोदी की तस्वीर वाली साड़ियां

यूपी के चुनावों को ध्यान में रखते हुए सूरत के कपड़ा बाजार के साड़ी निर्मताओं ने बीजेपी के प्रचार के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली साड़ी तैयार की है.

सीएम योगी-पीएम मोदी की तस्वीर वाली साड़ियां
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST
  • साड़ियों पर सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीरें.
  • सूरत के कपड़ा बाजार में छाईं चुनावी साड़ियां.

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावका बिगुल बज चुका है. चुनावी मैदान में उतरने वाली राजनैतिक पार्टियां कोविड प्रोटोकॉल  के बीच चुनाव जीतने के लिए प्रचार कर रही हैं. मगर उन राज्यों से बाहर बात अगर यूपी चुनाव की करे तो उसका असर गुजरात के सूरत में साड़ी बाजार  पर भी देखने को मिल रहा है. सूरत के साड़ी बाजार  में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की तस्वीर वाली साड़ियां बन रही हैं. 

सूरत के कपड़ा बाजार को एशिया का सबसे बड़ा बाजार कहा जाता है. सूरत में सबसे ज्यादा साड़ियां तैयार होती हैं जिनका व्यापार देश के कोने-कोने में होता है. देश के पांच राज्यों में भले ही विधानसभा चुनाव हो रहे हैं लेकिन यूपी के चुनावों में किसकी जीत होगी और किसकी हार होगी इस पर पूरे देश की नजरें टिकी हुयी हैं. यूपी के चुनावों को ध्यान में रखते हुए सूरत के कपड़ा बाजार के साड़ी निर्मताओं ने बीजेपी के प्रचार के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली साड़ी तैयार की है साथ ही भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल भी साड़ियों पर प्रिंट किया गया है.  

सीएम योगी-पीएम मोदी की तस्वीर वाली साड़ियां

मिलने लगे साड़ियों के ऑर्डर 

यूपी के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर  भारतीय जनता पार्टी के प्रचार के लिए सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीर वाली साड़ियां तैयार हो रही हैं. इन साड़ियों को बनाने वाले मनोहर सिहाद ने बताया कि उनकी तैयार की गयी साड़ियां व्यापारियों को खूब पसंद आ रही है और उन्हें ऑर्डर भी मिलने लगे हैं. मनोहर सिहाद ने कहा कि उनके दिल और दिमाग में बीजेपी है इसलिए ये साड़ी तैयार की है, लेकिन अगर किसी और पार्टी का ऑर्डर मिलेगा तो व्यापार के हिसाब से साड़ियां तैयार कर देंगे. 

साड़ियों पर सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीरें

 यूपी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सूरत के साड़ी बाजार में ना सिर्फ योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली साड़ी बनाई गयी है बल्कि दूसरी साड़ियों की पैकिंग के साथ भी सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीर वाले कैटलॉग रखे जा रहे है. इन  कैटलॉग में मॉडल की तस्वीरें अंदर की तरफ छापी गयी हैं जबकि सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीरें ऊपर छापी गयी हैं. कपड़ा कारोबारी ललित शर्मा का कहना है कि इन कैटलॉग का इस्तेमाल शहर के दूसरे कारोबारी भी अपनी साड़ी कि पैकिंग में रखने के लिए तैयार हो गए हैं. ललित शर्मा ख़ुद भी बीजेपी के समर्थक हैं.

इन साड़ियों के कैटलॉग पर स्लोगन भी लिखा गया है, 'जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे, फिर से भगवा लहराएंगे.' ललित शर्मा का कहना कि इन साड़ियों से व्यापार होगा और प्रचार भी होगा. यूपी की योगी सरकार में व्यापारियों को फ़ायदा हुआ है.  साथ ही राम मंदिर का निर्माण सीएम योगी और पीएम मोदी के शासन में शुरू हुआ है तो मंदिर का उद्घाटन भी उन्ही के शासन में हो ऐसी उनकी भावना है.  

सीएम योगी-पीएम मोदी की तस्वीर वाली साड़ियां

कपड़ा कारोबारी ले रहे हैं ऑर्डर 

सूरत में बनी सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीर वाली साड़ियों का ऑर्डर भी सूरत के अन्य कपड़ा कारोबारी ले रहे हैं. पिछले 15 सालों से साड़ियों का कारोबार करने वाले कारोबारी राजीव ओमर ने भी इन तस्वीर वाली साड़ियों के ऑर्डर दे दिए है. राजीव ओमर ने 5000 सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीर वाली साड़ियों का ऑर्डर दिया है. सूरत के कपड़ा बाजार में पहले भी अलग अलग मुद्दों पर क्रिएटिविटी वाली साड़ियां तैयार होती रही हैं. चुनावों को लेकर भी अलग-अलग पार्टी के नेताओं की तस्वीर वाली साड़ियां तैयार हुयी हैं. लेकिन इस बार फिलहाल सिर्फ यूपी के चुनाव पर फोकस करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली बीजेपी की चुनाव प्रचार साड़ियां तैयार की गयी हैं. 

 

 

Read more!

RECOMMENDED