UP ELECTION 2022: विधानसभा चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ, कहा-पार्टी जहां से कहेगी, वहां से लड़ने को तैयार

विधायकों के टिकट कटने के सवाल पर सीएम ने कहा कि टिकट काटने को पार्टी टिकट कटने के तौर पर नहीं देखती बल्कि उसे समग्रता में देखना चाहिये. विधायकों के टिकट कटने के सवाल पर कहा, कुछ लोग संगठन में भी काम कर सकते हैं.

योगी आदित्यनाथ
gnttv.com
  • लखनऊ,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST
  • योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
  • 'जिन्होंने बिजली नहीं दी वे मुफ्त बिजली देने की बात कह रहे'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि वे 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इस सवाल पर कि योगी कहां से उतरेंगे, उन्होंने कहा कि पार्टी जहां से कहेगी वहां से लड़ने को तैयार हूं. नए साल के मौके पर पत्रकारों के साथ डिनर के दौरान अनौपचारिक बातचीत में सीएम ने खुलकर अपनी राय रखी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो चुनाव आयोग यह तय करेगा कि चुनाव कब होंगे लेकिन उनकी सरकार ने वक्त पर चुनाव कराने की बात चुनाव आयोग से कही है. विधायकों के टिकट कटने के सवाल पर सीएम ने कहा कि टिकट काटने को पार्टी टिकट कटने के तौर पर नहीं देखती बल्कि उसे समग्रता में देखना चाहिये. विधायकों के टिकट कटने के सवाल पर कहा, कुछ लोग संगठन में भी काम कर सकते हैं.

जरूरी नहीं कि कोई हर समय विधायक या मंत्री रहे
मौजूदा विधायकों के टिकट कटने के सवाल पर सीएम ने कहा कि भाजपा बहुत बड़ी पार्टी है. अलग-अलग समय पर लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाती है. अगर कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री, मंत्री या विधायक है तो जरूरी नहीं कि वह हर समय विधायक या मंत्री रहे.

जिन्होंने बिजली नहीं दी वे मुफ्त बिजली देने की बात कह रहे
अखिलेश यादव के 300 यूनिट बिजली फ्री देने के एलान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा जिन्होंने बिजली नहीं दी, वह मु्‌फ्त देने की बात कर रहे. सीएम योगी ने कहा कि हम इस बार अपने काम-काज के आधार पर चुनाव में जा रहे हैं और इसके आधार पर ही भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. प्रदेश में जातीय आधार पर चुनाव होते रहे हैं? भाजपा कैसे लड़ेगी? इस सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि 2014 में सारे जातीय समीकरण खत्म हो चुके हैं. भाजपा सबका साथ-सबका विकास के आधार पर काम करती है, उसे सभी जातियों का वोट मिलता है.

कुमार अभिषेक की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED