दिल्ली NCR के तीन शहर- फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद, पिछले कई सालों से एक्सप्रेस वे की राह तक रहे हैं. सालों पहले इन तीनों शहरों को जोड़ने वाले फरीदाबाद-नोएडा और गाजियाबाद (FNG) एक्सप्रेस वे की घोषणा की गई थी. इसका कुछ काम भी शुरू हुआ था लेकिन यह अब तक पूरा नहीं हो पाया है.
हालांकि, प्रशासन को एक बार फिर इस प्रोजेक्ट की याद हो आई है. और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) इस पर काम शुरू करने के लिए तैयार है. पर प्रशासन का कहना है कि अब इस काम को नए तरीके और नई विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार आगे बढ़ाना होगा. क्योंकि पिछले कुछ सालों में तीनों शहरों में लोगों और परिवहन की स्थिति बहुत बदली है.
क्या है इस FNG एक्सप्रेस वे का फायदा
बात अगर FNG एक्सप्रेस वे से होने वाले फायदे की करें तो आपको बता दें कि फिलहाल इन तीनों शहरों के लोगों को किसी भी शहर में जाने के लिए दिल्ली होकर जाना पड़ता है. जिससे कई बार घंटों का समय लग जाता है. पर FNG एक्सप्रेस वे बनने से मात्र 15 मिनट में यह दूरी तय की जाएगी.
हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, FNG एक्सप्रेस वे बनने से दिल्ली में वाहनों का दबाव कम होगा. इससे ट्रैफिक कम करने में मदद मिलेगी. क्योंकि फरीदाबाद से नोएडा, गाजियाबाद जाने वाले या गाजियाबाद से नोएडा, फरीदाबाद आने वाले लोगों को दिल्ली में एंट्री लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
2025 तक पूरा हो सकता है FNG एक्सप्रेस वे
NHAI ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश, दोनों राज्यों से सहमति लेकर इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने की योजना बनाई है. साथ ही, बताया जा रहा है कि ने नए सिरे से डीपीआर बनाने के लिए कहा है ताकि प्रोजेक्ट को जीटी रोड और दिल्ली-मेरठ रोड से जोड़ा जा सके. इससे शहर के अंदर भी ट्रैफिक में मदद मिलेगी.
आपको बता दें कि FNG एक्सप्रेस वे की लंबाई करीब 62 किमी होगी. यह छह लेन का एक्सप्रेस वे होगा. जेवर एयरपोर्ट का काम साल 2025 तक पूरा होना है. जिसके बाद नोएडा से फरीदाबाद के बीच लोगों का आना-जाना बढ़ेगा. इसलिए उम्मीद है कि FNG एक्सप्रेस वे
भी साल 2025 तक तैयार हो जाएगा.