भारतीय रेलवे की कोशिश ये है कि देश में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की संख्या में इजाफा हो और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल पाए. भारतीय रेल के रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत फ़रीदाबाद रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाायेगा. इस परियोजना के लिए 262 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृत किया गया है.
आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह आगमन और प्रस्थान की अलग-अलग सुविधा होगी. इसके अलावा यात्रियों को सुविधा के लिए स्टेशन के दोनों ओर मल्टी लेवल कार पार्किंग होगी. वहीं 72 मीटर चौड़ा सुसज्जित स्थान स्टेशन के दोनों ओर होगा. इसके अलावा खास सुविधाएं से परिपूर्ण वेटिंग हाल यात्रियों के लिए तैयार किया जायेगा. वहीं नई दिल्ली समेत देश के बड़े स्टेशनों में अब फूड कोर्ट की सुविधाएं मौजूद हैं, उसी तर्ज पर यहां पर हर प्लेटफार्म पर फूड कोर्ट और अत्याधुनिक स्टॉल तैयार किए जायेंगे.
यात्रियों की परेशानियों का रखा जाएगा ख्याल
वहीं स्टेशन परिसर में यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे में जाने के लिए किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आए, उसको लेकर भी करीब 12 मीटर चौड़े 2 फुट-ओवर-ब्रिज भी बनाए जायेंगे. जिसके द्वारा बाधारहित आवागमन किया जा सकेगा और स्टेशन पर ज्यादा भीड़ होने की स्थिति में भी यात्रियों को परेशानी नहीं हो.
वहीं पर्यावरण को ध्यान में रखकर ग्रीन स्टेशन के तौर पर भी तब्दील किया जायेगा ,इसमें स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग को रिनोवेट करके स्मार्ट और ग्रीन बिल्डिंग के तौर पर तब्दील किया जायेगा.