Krishi Yantrikaran Yojana: खेती के लिए मशीन खरीदने पर मिलेगी 40% सब्सिडी, 30 नवंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

किसानों को भी अब कृषि यंत्रीकरण योजना ((Krishi Yantrikaran Yojana)) का लाभ मिलेगा. खेती में उपयोग में आने वाले यंत्रों को खरीदने के लिए कृषि विभाग किसानों को 40 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी.

Russia's aggressive selling last year eroded the Indian market share of other fertiliser exporters. (Photo: Reuters)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST
  • कृषि विभाग किसानों को 40 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी.
  • 30 नवंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

किसानों को भी अब कृषि यंत्रीकरण योजना ((Krishi Yantrikaran Yojana)) का लाभ मिलेगा. खेती में उपयोग में आने वाले यंत्रों को खरीदने के लिए कृषि विभाग किसानों को 40 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी. कृषि विभाग द्वारा जारी किए गए वेबसाइट पर किसान 30 नवंबर से अपना पंजीकरण करा पाएंगे. किसानों को पंजीकरण करते समय फीस के रूप में टोकन मनी भी जमा करना पड़ेगा.

किसानों को मिलेगी 40 फीसदी सब्सिडी

राम मिलन परिहार (उप कृषि निदेशक) ने बताया कि कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत जिले के 13 ब्लॉकों के किसानों के लिए 407 यंत्रों का लक्ष्य दिया दिया गया है. इस योजना के तहत किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी के साथ यंत्र उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके लिए किसानों को 30 नवंबर को रात 12 बजे से विभाग द्वारा जारी वेबसाइट पर पंजीकरण कराया जाएगा और पंजीकरण करते समय 1 लाख से कम वाले यंत्रों के लिए ढाई हजार रुपए और 1 लाख के ऊपर वाले यंत्रों के लिए पांच हजार टोकन मनी के रूप में विभाग ऑनलाइन जमा करना पड़ेगा.

लॉटरी सिस्टम से होगा चयन

इस योजना के तहत किसानों को पंजीकरण कराने के बाद लॉटरी सिस्टम से इसका चयन किया जाएगा और चयनित किसान जो भी यंत्र खरीदना चाहते हैं उसे अपने पैसे से खरीदकर उसका बिल विभाग के वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. और दूसरी कॉपी विभाग में लाकर जमा करना पड़ेगा. विभागीय जांच के बाद यंत्रों का सब्सिडी अकाउंट किसानों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

-नीतेश श्रीवास्तव

 

Read more!

RECOMMENDED