यूपी सरकार की अनोखी पहल, जेल में कैदियों को मिल रहा ब्लॉक प्रिंटिंग कला का प्रशिक्षण

जेल में बंद कैदियों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य की प्रमुख ओडीओपी योजना के तहत फतेहगढ़ जेल में ब्लॉक प्रिंटिंग का प्रशिक्षण दे रही है. प्रशिक्षण के तहत जेल की बंदियों को 'रामनामी पटका', 'दुपट्टा' और 'गमछा' बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्हें 'ओम नमः शिवाय' और 'राधे-राधे' प्रिंटेड स्कार्फ और स्टोल बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

जेल में कैदियों को मिल रहा ब्लॉक प्रिंटिंग कला का प्रशिक्षण
समर्थ श्रीवास्तव
  • फतेहगढ़,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST
  • रोजगार मेले के जरिए कैदियों को रोजगार
  • ओडीपी योजना के तहत कैदियों को मिल रहा प्रशिक्षण

यूपी सरकार प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को न सिर्फ रोजगार से जोड़ रही है. बल्कि उनको ईश्वर की आस्था की तरफ मोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है. जो कैदी अपने अतीत को भुलाकर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनना चाहते हैं, सरकार उन्हें हर सुविधा उपलब्ध करवा रही है. इस क्रम में फतेहगढ़ कारागार के महिला और पुरुष कैदी ओडीओपी योजना के तहत ब्लॉक प्रिंटिंग कला का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

रोजगार मेले के जरिए कैदियों को रोजगार
ये कैदी प्रशिक्षण के जरिये रामनामी, राधे-राधे, ओम नम: शिवाय नाम के प्रिंटिंग पटका, दुपट्टे और गमछे तैयार कर रहे हैं, जिसे अयोध्या, वाराणसी, मथुरा और चित्रकूट समेत प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर बिक्री के लिए सप्लाई किया जाएगा. जेल प्रशासन कैदियों को पटका, दुपट्टा और गमछा बनाने का निर्धारित पारिश्रमिक देने के साथ इससे होने वाली आय को 10 प्रतिशत सरकारी खाते में जमा करने के बाद कैदियों में बांट देगा. इतना ही नहीं इन कैदियों को रोजगार मेले के जरिए रोजगार भी दिलाया जाएगा.

धार्मिक स्थलों सप्लाई किए जाएंगे रामनामी पटके, गमछे और दुपट्टे
यूपी सरकार प्रदेश के हर वर्ग को रोजगार, स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्लान बना रही है. प्रदेश में बेरोजगार दर वर्ष 2016 में 18 प्रतिशत थी, जो घटकर अप्रैल 2022 में 2.7 प्रतिशत ही रह गई है. सीएम योगी प्रदेश के हर वर्ग को रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाओं को भी संचालित कर रहे हैं. उनकी इन्हीं योजनाओं का लाभ उठाकर फतेहगढ़ जेल के महिला और पुरुष कैदी आत्मनिर्भर बनने का गुण सीख रहे हैं.

ओडीपी योजना के तहत कैदियों को मिल रहा प्रशिक्षण
डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि ओडीओपी योजना के तहत फतेहगढ़ जेल के महिला और पुरुष कैदियों को ब्लॉक प्रिंटिंग का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है, जिसमें वह रामनामी, राधे-राधे, ओम नम: शिवाय की छाप के छपे पटके, दुपट्टे और गमछे तैयार कर रहे हैं, जिसे अयोध्या, मथुरा, वाराणसी और चित्रकूट समेत प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों पर बिक्री के लिए भेजा जाएगा. इसके साथ ही फर्रूखाबाद में गंगा के तट पर लगने वाले रामनगरिया मेले में भी इनकी बिक्री की जायेगी. वहीं इस कार्य के लिए कैदियों को 40 रुपये प्रतिदिन पारिश्रमिक देने के साथ बाजार में इनकी बिक्री से होने वाली आय के लाभ के 10 प्रतिशत हिस्से को सरकारी खाते में जमा करने के बाद शेष लाभ को आपस में बांट दिया जाएगा.

कैदियों को दिया जाएगा प्रमाण पत्र, उपलब्ध कराया जाएगा रोजगार
डीजी जेल ने बताया कि फतेहगढ़ की 12 महिला कैदियों को आईटीआई की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जबकि गौतम बुद्ध डवलपमेंट सोसायटी संस्थान की ओर से 35 पुरुष कैदियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में फतेहगढ़ में 39 महिला कैदी हैं जिसमें से 12 ही महिला कैदी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लायक हैं. शेष महिला कैदी काफी बुजुर्ग होने की वजह से वह प्रशिक्षण लेने में सक्षम नहीं हैं. इसी तरह 1050 पुरुष कैदी हैं. जिनमें से पहले चरण में 35 कैदियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पहले चरण के कैदियों का प्रशिक्षण पूरा होते ही चरणबद्ध तरीके से अन्य कैदियों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. कैदियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्हे प्रमाण पत्र दिया जाएगा. वहीं आईटीआई की ओर से रोजगार मेले के जरिये कैदियों को रोजगार भी दिलाया जाएगा. इतना ही नहीं स्वरोजगार के लिए कैदियों को प्रमाण पत्र के आधार पर बैंक से रोजगार दिलाने के साथ सरकार की योजना का लाभ दिलाया जाएगा.

 

Read more!

RECOMMENDED