बारिश से बेहाल चेन्नई में अब सामान्य हो रहे हालात, हवाई सेवा हुई बहाल, बारिश की वजह से लगी थी रोक

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले सप्ताह तक आंध्र प्रदेश और कम दबाव वाले क्षेत्रों में अब भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. राज्य के कुछ हिस्सों में पहले ही भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने राहत शिविर खोल दिया और निचले इलाकों से लोगों को निकालना भी शुरू कर दिया.

बारिश के कारण रुकी हुआ हवाई सेवा बहाल हो चुकी है
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST
  • तमिलनाडु के आठ जिलों में भारी बारिश के कारण 'रेड अलर्ट' था जारी
  • अगले सप्ताह तक आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना

तमिलनाडु में मौसम अपना कहर बरपा रहा है. तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते राज्य भर में व्यापक बाढ़ आ गई है. चेन्नई सहित तमिलनाडु के आठ जिलों में भारी बारिश के कारण 'रेड अलर्ट' जारी कर दिया गया है. बारिश के कारण चेन्नई शहर जलमग्न हो चुका है. हालांकि मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस स्थिति से अब राहत मिल सकती है.

वापस से बहाल हुई हवाई यात्रा 
जिसके चलते चेन्नई हवाईअड्डे पर दोपहर 1.15 बजे से शाम 6 बजे के बीच हवा के झोंकों की आशंका के बीच फ्लाइट का आना जाना बंद कर दिया गया था. लेकिन उसके बाद हवाई उड़ानों का परिचालन वापस से शुरू कर दिया गया है. हवाईअड्डे ने ट्वीट कर बताया कि, यात्रियों को हवाई उड़ानों की टाइमिंग के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने के लिए कहा गया है.

तमिलनाडु के 14 जिलों में जारी किया गया अलर्ट
चेन्नई और तिरुवल्लूर, रानीपेट, वेल्लोर, सेलम, कल्लाकुरिची, तिरुपत्तूर और तिरुवन्नामलाई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया था. लेकिन मौसम विभाग के कम दबाव के अनुमान और बारिश की गतिविधि को अब दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट पर केंद्रित होने की संभावना के बाद इसे वापस ले लिया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह तक आंध्र प्रदेश और कम दबाव वाले क्षेत्रों में अब भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. राज्य के कुछ हिस्सों में पहले ही भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने राहत शिविर खोल दिया और निचले इलाकों से लोगों को निकालना भी शुरू कर दिया. वहीं तमिलनाडु की सीमा से लगे दो जिलों एसपीएस नेल्लोर और चित्तूर में आपातकालीन टीमों को भेजा गया है.

बारिश के कारण हुई 14 लोगों की मौत
सुबह 8.30 बजे तक 16 सेमी तक भारी बारिश और दिन भर में पांच सेमी बारिश के कारण रात भर में तमिलनाडु के कई जिलों में, विशेष रूप से चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और विल्लुपुरम में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बारिश से संबंधित घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई है. चेन्नई और अन्य जिलों में लगातार चौथे दिन स्कूल और कॉलेज बंद रहे और राजधानी के कई इलाकों में लगातार पांचवें दिन जलभराव बना रहा. सरकार ने लोगों से घर के अंदर ही रहने की अपील भी की.

पानी से लबालब भरा है चेन्नई
बाढ़ के पानी से शहर के अस्पतालों और मेट्रो स्टेशन लबालब भर गए. एएनआई की तरफ से ट्वीट किए गए वीडियो में बाढ़ का पानी चेन्नई के केके नगर के एक अस्पताल में प्रवेश करता दिख रहा है. वहीं मद्रास उच्च न्यायालय के पास मेट्रो स्टेशन के बाहर बाढ़ दिखाई दे रही है. ऐतिहासिक औसत की तुलना में तमिलनाडु में 1 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच 50 फीसदी से ज्यादा बारिश  दर्ज की गई है. इस दौरान राज्य में 38 सेंटीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 52 फीसदी ज्यादा है. इसी अवधि में चेन्नई में 61 सेंटीमीटर बारिश हुई, जबकि ऐतिहासिक औसत 41 सेंटीमीटर है.

राहत को तैयार हैं टीमें
एनडीआरएफ ने तमिलनाडु में 11 और पुडुचेरी में दो टीमों को तैनात की हैं, जबकि पांच और टीमें स्टैंडबाय पर हैं. साथ ही आंध्र प्रदेश एसपीएस नेल्लोर और चित्तूर में एक-एक टीम भेजी गई है. एसडीआरएफ की टीमों को भी तैनात किया गया है.

 

Read more!

RECOMMENDED