Kashi Vishwanath Dham: श्रद्धालुओं के लिए विश्वनाथ धाम में शुरू हुआ फूड कोर्ट, बाबा के भक्तों को पूरे साल में मिलेगी व्रत स्पेशल थाली

Kashi Vishwanath Dham: बाबा विश्वनाथ के दरबार में आने वाले भक्तों को श्री काशी विश्वनाथ धाम के प्रांगण में ही व्रत का खाना मिलेगा. इसके लिए बाबा विश्वनाथ धाम में फूड कोर्ट शुरू किया गया है. व्रत रहकर बाबा की पूजा अर्चना करने वालों के लिए शुद्धता से तैयार भोजन और फलाहार अब पूरे बारह महीने विश्वनाथ धाम में ही उपलब्ध होगा. मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में दूर दूर से आते हैं. इसके अलावा भक्त यहां ऑर्डर की सुविधा भी मिलेगी.

बाबा विश्वनाथ धाम में भक्तों के लिए शुरू हुआ फूड कोर्ट
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 17 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST
  • भक्तों के लिए बाबा विश्वनाथ धाम में फूड कोर्ट शुरू
  • श्रद्धालुओं को पूरे साल मिलेगी व्रत स्पेशल थाली

Kashi Vishwanath Dham: महाशिवरात्रि हो या सावन का पवित्र महीना या अन्य पर्व बाबा विश्वनाथ के दरबार में आने वालों को अब श्री काशी विश्वनाथ धाम के प्रांगण में ही व्रत का खाना मिलेगा. व्रत रहकर बाबा की पूजा अर्चना करने वालों के लिए शुद्धता से तैयार भोजन और फलाहार अब पूरे बारह महीने विश्वनाथ धाम में ही उपलब्ध होगा. काशी कॉरिडोर की योजना के अंतर्गत विश्वनाथ धाम के अंदर ही फ़ूड कोर्ट की शुरुआत की गयी है. मंदिर चौक से जुड़े फ़ूड कोर्ट में मल्टीकुज़ीन रेस्तराँ है. मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में दूर दूर से आते हैं. उपवास रहकर बाबा का जलार्चन करने वालों की संख्या भी बहुत रहती है ऐसे में इस सुविधा से लोगों को दर्शन पूजन के बाद भोजन, स्नैक्स या फलाहार उपलब्ध हो सकेगा.

सालभर भक्तों में मिलेगी स्पेशल व्रत थाली

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के फ़ूड कोर्ट में फलाहार की सुविधा सिर्फ़ पर्व त्योहार और सावन के महीने में ही नहीं साल के सभी दिनों में मिलेगी.  फूड कोर्ट रेस्टरेंट बाबा के भक्तों को ख़ास तौर पर तैयार व्रत की थाली परोसेगा. ग्राउंड फ़्लोर पर फूड कोर्ट है तो प्रथम तल पर रेस्तराँ बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में काशी कॉरिडोर निर्माण के बाद वहाँ यूपी सरकार भक्तों के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं कर रही है.

दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचे रहे भक्त

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के विस्तारीकरण के बाद बाबा के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए धाम में सुगम दर्शन के साथ ही ऐसी सभी व्यवस्थाएं की गयी हैं जिससे दूर दूर से आने वाले बाबा के भक्तों को सुविधा हो सके. 

ऑर्डर के मुताबिक मिलेगा खाना

धाम में खुले उडुपी टू मुंबई रेस्टुरेंट के मालिक सूरज पांडेय ने बताया कि शिवरात्रि और सावन माह में बाबा के बहुत से भक्त व्रत रखते हैं. ऐसे में वे भूखे नहीं रहे इसलिए सावन के पूरे महीने और शिवरात्रि में ख़ास व्रत का खाना परोसेगा. फूड कोर्ट रेस्टरेंट में आम दिनों में भी उपवास रखने वाला कोई व्यक्ति व्रत का फलहार या खाना खा सकता है. उसके आर्डर के मुताबिक खाना सर्व किया जाएगा. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बुक शॉप, वाराणसी गैलेरी जैसी कई सुविधाएं भी शुरू की जा रही हैं. इसके अलावा कई सुविधाएँ शुरू हो गयी, जिससे श्रद्धालुओं की राह बाबा के धाम तक आसान हो सके.

 

Read more!

RECOMMENDED