फोर्ब्स ने बुधवार को दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों की लिस्ट जारी की है. भारतीयों के यह जानकर खुशी होगी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी इस लिस्ट के टॉप 10 में शामिल हैं. वह भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनकी कुल संपत्ति 6.87 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.
फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट 2022 के अनुसार टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलॉन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. दूसरे पायदान पर अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस हैं तो तीसरे नंबर पर लुईस विट्टन के चीफ बर्नार्ड अर्नॉल्ट का नाम आता है.
अंबानी और अडानी में कांटे की टक्कर:
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच संपत्ति के मामले में कांटे की टक्कर चल रही है. दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी का नंबर 10वां और अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी का 11वां. अडानी पैसे के मामले में अंबानी से कुछ फीसदी ही पीछे हैं.
गौतम अडानी की संपत्ति में पिछले एक साल में तकरीबन 40 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. अब उनकी कुल संपत्ति 6.82 लाख करोड़ रुपए है.
भारत के टॉप 10 सबसे अमीर व्यक्ति:
देश में बढ़ी अरबपतियों की संख्या:
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय अरबपतियों की संख्या में 140 से बढ़कर 166 हो गई है. और इन लोगों की कुल संपत्ति 57.58 लाख करोड़ रुपए है. अरबपतियों की सूची में कुछ नए नाम भी जुड़े हैं. इन नामों में सबसे लोकप्रिय नाम नायका फैशन ब्रांड की मालकिन, फाल्गुनी नायर का है.
नायका देश का ऐसा पहला फैशन ब्रांड बना है जिसे पूरी तरह से एक महिला चला रही है. पिछले साल ही नायका का आईपीओ लिस्ट हुआ है और इसके बाद नायर अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गईं हैं. वहीं दुनियाभर की बात करें तो 2021 की तुलना में इस बार 87 लोग इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं.