Fact Check: क्या Manmohan Singh के अंतिम पलों की वायरल तस्वीर है सच? देखिए पड़ताल में क्या है सच और क्या झूठ

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 को 92 साल की उम्र में निधन हो गया. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें अस्पताल के बेड पर देखा जा रहा है. वायरल की जा रही इस तस्वीर को उनके आखिरी वक्त की फोटो बताकर शेयर किया जा रहा है. ऐसे में फैक्ट टीम ने इस फोटो की जांच की और सच की पड़ताल की.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 की रात को निधन हो गया. वो 92 साल के थे. इसी बीच सोशल मीडिया पर डॉ. मनमोहन सिंह की एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें वो हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए दिख रहे हैं. उनके साथ एक डॉक्टर खड़े हैं. इस तस्वीर को शेयर करने वाले कई लोगों का कहना है कि ये मनमोहन सिंह की अंतिम तस्वीर है.

वायरल तस्वीर को एक्स पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा कि अंतिम तस्वीर मनमोहन सिंह जी की, देश की डूबती आर्थिक स्थिति को बुलंदियों पर ले जाने वाले ऐसे महान शख्शियत को शत-शत नमन. सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर इसी मिलते-जुलते दावे के साथ इसे लगातार शेयर किया जा रहा है.

तस्वीर को लेकर क्या है दावा
इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर्स ने दावा किया कि ये उनके अंतिम पलों की तस्वीर है. सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर ये तस्वीर इसी मिलते-जुलते दावे के साथ लगातार शेयर किया जा रहा है. ऐसे में वायरल तस्वीर की सच्चाई क्या है ये जानना जरूरी हो गया.

फैक्ट टीम की पड़ताल
फैक्ट चेक टीम ने वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हर जगह सर्च किया लेकिन कहीं भी वायरल दावे की पुष्टि करती कोई रिपोर्ट नहीं मिली क्योंकि अगर वाकई में ऐसा हुआ होता तो ये हर जगह देखने को मिलता.

इसके अलावा सर्च के दौरान ये भी जानकारी सामने आई कि न तो एम्स दिल्ली ने और न ही किसी आधिकारिक एजेंसी ने और न कांग्रेस हैंडल से इस तरह की कोई भी तस्वीर को जारी किया गया था. 

क्या सच आया सामने
ऐसे में वायरल तस्वीर का सर्च जानने के लिए हमने इसे रिवर्स सर्च के जरिये खोजा. इसके जरिए ये हमें 2021 के कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में मिली. 14 अक्टूबर, 2021 के एक एक्स पोस्ट के अनुसार, ये तस्वीर उस वक्त की है जब मनमोहन सिंह दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए भर्ती हुए थे.

14 अक्टूबर, 2021 की एक वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है. लेकिन यहां जो फोटो लगी है, उसमें तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी नजर आ रहे हैं. यानी, वायरल फोटो इसी फोटो को क्रॉप करके बनी है और उसमें मनसुख मांडविया वाला हिस्सा हटा दिया गया है.

 

Read more!

RECOMMENDED