राजधानी दिल्ली अब सुंदर-सुंदर मार्बल से बनी मूर्तियों और 10-10 फुट ऊंचे फाउंटेन से गुलजार होने लगी है. दिल्ली में अलग-अलग जगह पर आकर्षक कलाकृतियां फाउंटेन और मूर्तियां लगाई गई हैं. दिल्ली हवाई अड्डे से लेकर धौला कुआं के पूरे रास्ते में अलग-अलग सुंदर-सुंदर मार्बल से बनी शेर हाथी और घोड़ों की सुंदर कलाकृतियां और मूर्तियां लगाई गई हैं. इन मूर्तियों के आसपास बड़े बड़े सुंदर फाउंटेन इन मूर्तियों में चार चांद लगा रहे हैं. कह सकते हैं कि दिल्ली अब मूर्तियों का शहर बन चुका है.
सड़कों पर लगाई गईं सुंदर मूर्तियां
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना कई महीनों से दिल्ली के सौंदर्यीकरण में लगे हुए हैं. इसी का नतीजा है कि दिल्ली में अब अलग-अलग जगह पर 10 फुट के शेर की मूर्ति, हाथी की मूर्ति और पांच सफेद घोड़ों के परिवार की मूर्ति लगाई गई है. दिल्ली की अलग-अलग सड़कों के किनारे 10-10 फीट के सुंदर फाउंटेन लगाए गए हैं, जो रास्ते से गुजरने वाले सभी लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं.
जी20 के लिए ऐसी है तैयारी
जल्द ही भारत g20 सम्मिट की अध्यक्षता करने जा रहा है इसके लिए भारत के अलग-अलग शहरों को सुंदर सुंदर फूलों से सजाया गया है. रंग बिरंगी दीवारों पर कलाकृतियां बनाई गई हैं और अब दिल्ली में नई मूर्तियां लगाकर दिल्ली को मूर्तियों का शहर बनाया गया है. कोशिश यह है कि आने वाले समय में भारत किसी भी नेशनल और इंटरनेशनल कार्यक्रम के लिए पहले से ही तैयार हो.
पेरिस की तर्ज पर दिल्ली में लगाई गईं कलाकृतियां
सरकारी चाहती है कि देश की राजधानी दिल्ली भी इटली, पेरिस और रोम जैसे शहरों की तरह अपनी सुंदर कलाकृतियों और मूर्तियों के लिए जाना जाए. कोई भी यात्री जब दिल्ली एयरपोर्ट से निकले और दिल्ली की सड़कों पर आए तो वह यह सुंदर सुंदर मूर्तियां और फाउंटेन लुफ्त उठा सके.