ई-पासपोर्ट के लिए तैयार हो जाइए… अब डिजिटली स्टोर होगा आपका सारा डेटा, जानिए और क्या होगा खास

e-Passport India: सभी जानकारी डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित और चिप में स्टोर की जाएगी और फिर इसे पासपोर्ट में एम्बेड किया जाएगा. आपको बता दें, इस चिप में 64 किलोबाइट मेमोरी स्पेस होगा. ये सिलिकॉन चिप एक स्टैम्प और एक एम्बेडेड आयताकार एंटीना के आकार की होगी. इसमें 30 यात्राओं और इंटरनेशनल मूवमेंट को स्टोर किया जा सकेगा.

e-Passport
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • e-Passport में होंगे एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स शामिल
  • डिजिटली स्टोर होगा सारा डेटा

e-Passport India: अगर आप भी नियमित तौर पर विदेश में जाते रहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अब जल्द ही आप अपने रेगुलर पासपोर्ट की जगह ई-पासपोर्ट (ePassport) का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि आपका सारा डेटा बायोमेट्रिक आधार पर स्टोर कर लिया जाएगा. इससे आपको एयरपोर्ट पर वेरिफिकेशन के लिए अलग-अलग डाक्यूमेंट्स नहीं दिखाने होंगे. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के सचिव संजय भट्टाचार्य ने गुरुवार को एक ट्वीट में दी.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि पासपोर्ट सेवाओं को बढ़ाने और नई सुविधाओं को पेश करने के लिए विदेश मंत्रालय प्रयास रहा है. बता दें, इस परियोजना की घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी, जिसपर अब विदेश मंत्रालय काम कर रहा है.

ई-पासपोर्ट में होगी स्पेशल चिप 

ई-पासपोर्ट की खासियत के बारे में अगर बात करें, तो इससे एयरपोर्ट पर होने लंबी प्रक्रिया को छोटा और सुविधाजनक बनाया जा सकेगा. इन नए ई-पासपोर्ट (e-passport india) में एक विशेष प्रकार की चिप लगाई गई है जिससे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है, इसके साथ इसमें एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स लगाए गए हैं. अगर कोई पासपोर्ट में चिप से छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा है तो सिस्टम इसका पता लगा लेगा. एक बार पता चलने पर आगे एयरपोर्ट पर पासपोर्ट का वेरिफिकेशन नहीं किया जाएगा. 

डिजिटली स्टोर होगा सारा डेटा 

यात्री की सभी जानकारी डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित और चिप में स्टोर की जाएगी और फिर इसे पासपोर्ट में एम्बेड किया जाएगा. आपको बता दें, इस चिप में 64 किलोबाइट मेमोरी स्पेस होगा. ये सिलिकॉन चिप एक स्टैम्प और एक एम्बेडेड आयताकार एंटीना के आकार की होगी. इसमें 30 यात्राओं और इंटरनेशनल मूवमेंट को स्टोर किया जा सकेगा. 

कब होगा जारी?

आपको बताते चलें, केंद्र सरकार ने ई-पासपोर्ट के लिए इलेक्ट्रॉनिक कॉन्टैक्टलेस इनले की खरीद के लिए इंडिया सिक्योरिटी प्रेस-आईएसपी, नासिक को अपनी मंजूरी दे दी है. इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) ने ई-पासपोर्ट के सिक्योरिटी फीचर्स के लिए पालन कोई विशिष्ट मानदंड जारी नहीं किए हैं. इसलिए एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ई-पासपोर्ट जारी करने की घोषणा की जाएगी. 

एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स होंगे शामिल 

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उपयोग किए जा रहे सॉफ्टवेयर को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के साथ आईआईटी-कानपुर द्वारा विकसित किया गया है. पासपोर्ट के नए वर्जन में बेहतर पेपर क्वालिटी, एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स के साथ-साथ बेहतर प्रिंटिंग भी होगी. आपको बता दें, इसे भौतिक स्पर्श के बगैर एक्सेस नहीं किया जा सकता है.
 
ये भी पढ़ें


 


 

Read more!

RECOMMENDED