Ghaziabad Kanpur Expressway: 380 किलोमीटर दूरी, 5.30 घंटे का सफर.... गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे के बारे में जानिए

गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे 380 किलोमीटर लंबा होगा. यह एक्सप्रेसवे 9 जिलों से होकर गुजरेगा. इसके बनने से समय की बचत होगी. इसके एक्सप्रेसवे से गाजियाबााद से कानपुर जाने में सिर्फ साढ़े 5 घंटे लगेगा. जबकि अभी इस दूरी को तय करने में 8 घंटे का वक्त लगता है. भविष्य में इस एक्सप्रेसवे को नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा सकता है.

Ghaziabad Kanpur Expressway (Symbolic Photo)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे का काम तेजी से चल रहा है. 380 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे 9 जिलों से होकर गुजरेगा. इसको 2026 तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस एक्सप्रेसवे से गाजियाबाद से कानपुर जाने में साढ़े 5 घंटे का वक्त लगेगा. आपको बता दें कि अभी इन दोनों शहरों के बीच सफर में 8 घंटे का वक्त लगता है. आने वाले समय में इस एक्सप्रेसवे को नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जा सकता है. जिससे कानपुर की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी.

गाजियाबाद से कानपुर के बीच होगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे-
गाजियाबाद और कानपुर के बीच बनने वाला एक्सप्रेसवे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का मतलब ऐसे एक्सप्रेसवे से है, जो हरे-भरे इलाकों से होकर गुजरता है. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को ग्रीन कॉरिडोर भी कहा जाता है. ये सड़क ऐसी जगह से गुजरती है, जहां पहले से कोई सड़क न हो. इसके लिए किसी बिल्डिंग या सड़क को तोड़ने की जरूरत नहीं होती है. इस एक्सप्रेसवे के साथ औद्योगिक केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

4 लेन का होगा एक्सप्रेसवे-
गाजियाबाद और कानपुर के बीच बनने वाला एक्सप्रेसवे 4 लेन का होगा. हालांकि भविष्य में इसके 6 लेन तक विस्तार किया जा सकता है. ये एक्सप्रेसवे भविष्य में नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से भी जुड़ सकता है. इस एक्सप्रेसवे से बनने से इस इलाके में कनेक्टिविटी और भी बेहतर होगी. उसका उत्तरी छोर एनएच-9 से जुड़ेगा. जबकि दक्षिण छोर कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा.

साढ़े 5 घंटे में पूरा होगा सफर-
इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद गाजियाबाद से कानपुर तक सफर में समय की बचत होगी. दोनों शहरों के बीच 380 किलोमीटर की दूरी है. इस एक्सप्रेसवे से ये दूरी सिर्फ साढ़े 5 घंटे में पूरी होगी. आपको बता दें कि अभी दोनों शहरों के बीच सफर में 8 घंटे का वक्त लगता है. इस एक्सप्रेसवे के बनने से जाम से छुटकारा मिलेगा और सफर में कम समय लगेगा.

साल 2026 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट-
गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस प्रोजेक्ट पर काम तेजी से चल रहा है. इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली से कानपुर तक का सफर आसान हो जाएगा. इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा.

यह एक्सप्रेसवे 9 जिलों से होकर गुजरेगा. इसमें गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, उन्नाव और कानपुर जिले शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED