Republic Day Parade: NALSA के बढ़ते दायरे की झलक और चमक भी दिखेगी इसबार राजपथ पर, परेड में होगी ‘एक मुट्ठी आसमां’ झांकी

कुल निपटाए गए मामलों में से 55,81,117 मामले तो अदालती फाइलों में गए बिना ही निपटा दिए गए यानि प्री लिटिगेशन स्टेज पर ही उन्हें सुलझा दिया गया. आपको बता दें, इन निपटाए गए मामलों में अपराध, सिविल, पारिवारिक, बैंकिंग लोन रिकवरी, भू राजस्व, लेबर, बिजली पानी बिल, सर्विस मैटर्स भी शामिल थे.

Republic Parade 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST
  • पहली बार NALSA की झांकी दिखेगी राजपथ पर
  • 3 करोड़ से ज्यादा मामलों की हुई सुनवाई

भारत इस साल अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसी मौके पर इसबार गणतंत्र दिवस समारोह परेड की में बहुत कुछ खास होने जा रहा है. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के लगातार बढ़ते दायरे की झलक और चमक राजपथ पर इसबार देखने को मिलने वाली है. 26 जनवरी को नालसा की ‘एक मुट्ठी आसमां’ झांकी राजपथ पर दिखने वाली है. 

बता दें, इस मुहिम की मदद न जाने कितने करोड़ों गरीब, लाचार और निचले तबके को कानूनी मदद पहुंचाई गई है. 

(फोटो: संजय शर्मा)

3 करोड़ से ज्यादा मामलों की हुई सुनवाई 

गौरतलब है कि साल 2021 कोरोना के बेच निकला है. लेकिन नालसा ने लॉकडाउन के दौरान भी अपना काम और मदद जारी रखी. देश भर में समय-समय पर लगी लोक अदालतों के जरिए 3 करोड़ 26 लाख 61 हजार 963 मामलों की सुनवाई की है. वहीं, इस दौरान 1 करोड़ 27 लाख 87 हजार 329 मामलों का निपटारा किया गया है.

आपको बता दें, लोक अदालत के दौरान दो खरब 53 अरब 20 करोड़ 65 लाख तीन हजार 40 रुपए का सेटलमेंट हुआ है. वहीं, अगर आपराधिक मुकदमों की बात करें तो 36, 31,167 मामले निपटाए गए हैं.

एक मुट्ठी आसमां (फोटो: संजय शर्मा)

 प्री लिटिगेशन स्टेज पर ही सुलझाए कई मामले 

देश भर में अधिकतर राज्यों में एक साथ लोक अदालतों के आयोजन हुए हैं.सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट्स और ट्रायल कोर्ट्स में एक साथ हजारों अदालतें लगीं.  कुल निपटाए गए मामलों में से 55,81,117 मामले तो अदालती फाइलों में गए बिना ही निपटा दिए गए यानि प्री लिटिगेशन स्टेज पर ही उन्हें सुलझा दिया गया. आपको बता दें, इन निपटाए गए मामलों में अपराध, सिविल, पारिवारिक, बैंकिंग लोन रिकवरी, भू राजस्व, लेबर, बिजली पानी बिल, सर्विस मैटर्स भी शामिल थे.

(संजय शर्मा की रिपोर्ट) 

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED