प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) और आठ जोड़ी कुंभ स्पेशल ट्रेन (Kumbh Special Train) चलाने का निर्णय लिया है.
ट्रेन नंबर से लेकर टाइम टेबल तक जारी कर दिया गया है. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इस कड़ी में और आठ जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.
कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सूची
1. आनंद विहार-पटना-आनंद विहार कुंभ मेला स्पेशल: गाड़ी संख्या 04494 आनंद विहार-पटना कुंभ मेला स्पेशल 6 फरवरी 2025 को आनंद विहार से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे प्रयागराज रूकते हुए 14.40 बजे डीडीयू, 16.05 बजे बक्सर, 17.00 बजे आरा, 17.30 बजे दानापुर ठहरते हुए 18.15 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04493 पटना-आनंद विहार कुंभ मेला स्पेशल 7 फरवरी 2025 को पटना जंक्शन से 20.00 बजे खुलकर 20.40 बजे दानापुर, 21.08 बजे आरा, 22.08 बजे बक्सर, 23.25 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 02.10 बजे प्रयागराज ठहरते हुए अगले दिन 14.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
2. नागपुर-दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल: गाड़ी संख्या 01201 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल 5 फरवरी 2025 को नागपुर से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 08.25 बजे डीडीयू, 09.40 बजे बक्सर, 10.28 बजे आरा रूकते हुए 11.50 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01202 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल 6 फरवरी 2025 को दानापुर से 14.30 बजे खुलकर 15.00 बजे आरा, 15.55 बजे बक्सर, 18.30 बजे डीडीयू और 21.25 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए अगले दिन 11.40 बजे नागपुर पहुंचेगी.
3. नागपुर-दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल: गाड़ी संख्या 01203 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल 8 फरवरी 2025 को नागपुर से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.20 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 10.15 बजे डीडीयू, 11.24 बजे बक्सर, 12.11 बजे आरा रूकते हुए 13.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01204 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल 9 फरवरी 2025 को दानापुर से 14.30 बजे खुलकर 15.00 बजे आरा, 15.55 बजे बक्सर, 18.30 बजे डीडीयू और 21.25 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए अगले दिन 11.40 बजे नागपुर पहुंचेगी.
4. रांची-टुंडला-रांची कुंभ मेला स्पेशल: गाड़ी संख्या 08067 रांची-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 5 फरवरी 2025 को रांची से 08.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे बरकाकाना, 15.20 बजे जपला 17.05 बजे सासाराम, 20.00 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08068 टुंडला-रांची कुंभ मेला स्पेशल 10 फरवरी 2025 को टुंडला से 04.00 बजे खुलकर 10.50 बजे प्रयागराज, 14.00 बजे डीडीयू, 15.30 बजे सासाराम, 17.05 बजे जपला, 22.00 बजे बरकाकाना रूकते हुए देर रात 00.30 बजे रांची पहुंचेगी.
5. गुवाहाटी-टुंडला-गुवाहाटी कुंभ मेला स्पेशल: गाड़ी संख्या 05614 गुवाहाटी-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 5 फरवरी 2025 को गुवाहाटी से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.15 बजे बरौनी, 03.00 बजे हाजीपुर, 04.20 बजे पाटलिपुत्र, 08.50 बजे डीडीयू, 12.45 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 19.00 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05613 टुंडला-गुवाहाटी कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी 2025 को टुंडला से 21.40 बजे खुलकर अगले दिन 06.25 बजे प्रयागराज, 10.40 बजे डीडीयू, 14.20 बजे पाटलिपुत्र, 15.20 बजे हाजीपुर, 18.00 बजे बरौनी रूकते हुए 11 फरवरी को 12.10 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी.
6. टुंडला-कटिहार-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल: गाड़ी संख्या 05715 टुंडला-कटिहार कुंभ मेला स्पेशल 6 फरवरी 2025 को टुंडला से 21.40 बजे खुलकर अगले दिन 06.25 बजे प्रयागराज, 10.40 बजे डीडीयू, 14.20 बजे पाटलिपुत्र, 15.20 बजे हाजीपुर, 18.00 बजे बरौनी रूकते हुए 7 फरवरी को 22.30 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05716 कटिहार-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 8 फरवरी 2025 को कटिहार से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.15 बजे बरौनी, 03.00 बजे हाजीपुर, 04.20 बजे पाटलिपुत्र, 08.50 बजे डीडीयू, 12.45 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 19.00 बजे टुंडला पहुंचेगी.
7. पुरी-टुंडला-पुरी कुंभ मेला स्पेशल: गाड़ी संख्या 08475 पुरी-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 5 और 21 फरवरी 2025 को पुरी से 11.15 बजे खुलकर अगले दिन 00.40 बजे नेसुबो गोमो, 03.30 बजे गया, 07.35 बजे डीडीयू, 12.05 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08476 टुंडला-पुरी कुंभ मेला स्पेशल 7 और 23 फरवरी 2025 को टुंडला से 04.00 बजे खुलकर 10.50 बजे प्रयागराज, 14.00 बजे डीडीयू, 16.40 बजे गया, 19.40 बजे नेसुबो गोमो सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी.
8. भुवनेश्वर-टुंडला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल: गाड़ी संख्या 08467 भुवनेश्वर-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 14 फरवरी 2025 को भुवनेश्वर से 12.50 बजे खुलकर अगले दिन 00.40 बजे नेसुब गोमो, 03.30 बजे गया, 07.35 बजे डीडीयू, 12.05 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08468 टुंडला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल 16 फरवरी 2025 को टुंडला से 04.00 बजे खुलकर 10.50 बजे प्रयागराज, 14.00 बजे डीडीयू, 16.40 बजे गया, 19.40 बजे नेसुब गोमो सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 08.15 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी.