Rozgar Mela: रोजगार की खोज करने वालों के लिए गुड न्यूज, 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे पीएम मोदी

आज प्रधानमंत्री मोदी 71 हजार युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटेंगे. ये कार्यक्रम देश के अलग-अलग हिस्सों में 45 जगह पर होगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ऑनलाइन हिस्सा लेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री इन युवा लाभार्थियों को संबोधित भी करेंगे. असल में केंद्र सरकार ने इस साल के आखिर तक यानी दिसंबर 2023 तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है और उसी के तहत ये रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं.

रोजगार की खोज करने वालों के लिए गुड न्यूज, 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे पीएम मोदी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST
  • 71 हजार लोगों को नियुक्ति-पत्र देंगे पीएम
  • पिछले साल शुरू हुआ था रोजगार मेला

देश के युवाओं के लिए शुभ समाचार है. केंद्र सरकार ने आज रोजगार मेले का आयोजन किया है. इसके तहत प्रधानमंत्री 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. रोजगार मेला देश भर में 45 जगहों पर आयोजित किया जा रहा है. केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारों और संघ शासित प्रदेशों में भी भर्तियां की जा रही हैं.

71 हजार लोगों को नियुक्ति-पत्र देंगे पीएम
देशभर से चयनित युवाओं को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जा रहा है. सरकारी विभागों में नवनियुक्त 71 हजार युवाओं को पीएम नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे. रोजगार मेले में प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी नौकरी पाने वाले युवाओं को संबोधित भी करेंगे.

इन पदों पर होगी भर्ती
देशभर से चयन किए गए युवाओं को डाक सेवक, लिपिक, ट्रैक मेंटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, उपमंडलाधिकारी, कर सहायक, इंस्पेक्टर, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाध्यापक, सहायक प्रोफेसर जैसे पदों पर नियुक्त किया जा रहा है.

पिछले साल शुरू हुआ था रोजगार मेला
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर को रोजगार मेले की शुरुआत की थी. इसके तहत  सरकारी एजेंसियों में समयबद्ध तरीके से भारतीयों को पूरा करने का लक्ष्य है. पीएम ने कहा है कि इस साल के आखिर तक मिशन मोड में 10 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी. 

क्या है रोजगार मेला
केंद्र सरकार का पांचवा रोजगार मेला अब से कुछ देर में शुरू होने वाला है. इस रोजगार मेले में पीएम मोदी खुद 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र बांटेंगे. इसके साथ रोजगार मेले के तहत नौकरी पाने वाले युवाओं की संख्या तीन लाख उनसठ हजार हो जाएगी. ये नौकरियां अलग-अलग सरकारी दफ्तरों में दी गई हैं. आज देशभर में 45 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.  जिसमें शामिल नौकरी पाने वाले लोगों से प्रधानमंत्री मोदी संवाद भी करेंगे. असल में केंद्र सरकार ने इस साल के आखिर तक दस लाख सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा है.

 

Read more!

RECOMMENDED