जम्मू, श्रीनगर, लद्दाख और उत्तराखंड के लोगों के लिए राहत की खबर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कंबल, दवाएं और अन्य राहत सामग्री लेकर रेड क्रॉस ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, “यहां से 11 ट्रक सामान के साथ रवाना हुए हैं. इनमें कंबल, रसोई में काम आने वाले जरूरी सामान, दवाएं, टेंट शामिल हैं. ये सामान उत्तराखंड, श्रीनगर, जम्मू और अन्य स्थानों पर पहुंचाया जाएगा. अगले दिन यह लोगों में बांटा जाएगा.”
लोगों की होगी मदद
दरअसल, सर्दियों के मौसम में जम्मू, श्रीनगर और लद्दाख के लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ये ट्रक और सामान वहां की कमजोर आबादी की मदद करेगा और साथ में उत्तराखंड के लोगों को बाढ़ से राहत प्रदान करेगा.
बाढ़ और लैंडस्लाइड से हो चुकी है कई लोगों की मौत
शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाओं में अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार ने जो लिस्ट जारी की है उसमें बताया कि 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक 79 लोगों की मौत हुई है, वहीं 24 लोग घायल हुए हैं और 3 लोगों के लापता होने की खबर है. आपको बता दें, उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की कुल 17 टीमें बचाव और राहत अभियान चला रही हैं. 1,300 से अधिक लोगों को निकाला गया है और सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें