उत्तर प्रदेश के युवाओं को योगी सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है. सरकार ने 100 दिन के भीतर 9 लाख युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का प्लान बनाया है. इसके लिए हर जिले में युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया है. इस योजना का लाभ लेने वाले छात्रों की पहचान की जा रही है. 12वीं पास छात्रों के लिए ये सौगात है.
100 दिन एक्शन प्लान के तहत सौगात-
100 दिन के एक्शन प्लान के विभागीय प्रेजेंटेशन के तहत इसकी कार्ययोजना को सीएम योगी भी देखेंगे. 12 अप्रैल से विभागीय प्रेजेंटेशन शुरू होगा. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में टैबलेट और स्मार्टफोन से मदद मिलेगी. सीएम योगी युवाओं और छात्रों के लिए संवेदनशील हैं. इसलिए इसे 100 दिन के एक्शन प्लान में शामिल किया जा रहा है.
एक-एक संकल्प पूरा करेंगे- मंत्री
बीजेपी ने संकल्प पत्र में युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का वादा था. इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने दूसरे दलों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि दूसरे दल इसे घोषणा पत्र हैं, जबकि हमारे लिए ये संकल्प पत्र है. इसकी एक-एक बात को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि 100 दिन के एक्शन प्लान में युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटना शामिल है. हालांकि छात्रों की संख्या बहुत ज्यादा है. इस बार 9 लाख युवाओं को ये सौगात मिलनी है. मंत्री ने बताया कि कुछ जिलों में टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने का काम शुरू हो गया है.
योगी सरकार ने पहले कार्यकाल में चुनाव से पहले टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए थे. इस बार 6.92 लाख स्मार्टफोन और 5.39 लाख टैबलेट बांटने की योजना है. इसमें से पहले 100 दिन में 9 लाख स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: