यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए भारत सरकार की नई एडवाइजरी, हमले में तबाह हुए कई शहर

यूक्रेन (Ukraine)की राजधानी कीव में सभी अंडर ग्राउंड बंकर लोगों से भर चुके हैं. दूसरी ओर रूस का यूक्रेन में 23 ठिकानों पर हमला जारी है.

यूक्रेन में तबाही का मंजर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST
  • यूक्रेन में लोगों से भरे सभी अंडर ग्राउंड बंकर
  • 23 ठिकानों पर रूस का हमला जारी

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine Crisis) के बीच जारी जंग का आज तीसरा दिन है. रूस की ओर से हमला जारी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध और बातचीत के जरिए रूस पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. इसी बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर भारत सरकार ने नई एडवाइजरी जारी कर दी है. 

नई एडवाइजरी के अनुसार भारत सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय के बिना कोई भी भारतीय नागरिक किसी भी बॉर्डर के पास नहीं जाएगा. इसमें साफ लिखा गया है कि यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सीमा चौकियों (स्थापित हेल्पलाइन नंबर) और भारतीय दूतावास, कीव के आपातकालीन नंबरों पर भारत सरकार के अधिकारियों के साथ पूर्व समन्वय के बिना किसी भी बॉर्डर पर न जाएं. 

बिना पूर्व सूचना बॉर्डर पर जाना बढ़ा रहा परेशानी 

इसमें कहा गया है कि विभिन्न बॉर्डर पर स्थिति संवेदनशील है और दूतावास हमारे पड़ोसी देशों में हमारे दूतावासों के साथ हमारे नागरिकों की समन्वित निकासी के लिए लगातार काम कर रहा है. बिना पूर्व सूचना के बॉर्डर पर पहुंचने वाले भारतीय नागरिकों को पार करने में मदद करना दूतावास के लिए कठिन होता जा रहा है. 

यूक्रेन में फंसे भारतीयों से अपील 

  • इसमें लोगों से अपील की गई है कि जितना हो सके घर के अंदर या आश्रयों में रहें.
  • पहले से उपलब्ध भोजन, पानी और सुविधाओं से काम चलाएं और अनावश्यक आवाजाही से बचें. 
  • हर समय सावधानी बरतें और अपने आस-पास की घटनाओं से अवगत रहें.
  • यूक्रेन में 23 ठिकानों पर रूसी हमला जारी

यूक्रेन की राजधानी कीव में सभी अंडर ग्राउंड बंकर लोगों से भर चुके हैं. दूसरी ओर रूस का यूक्रेन में 23 ठिकानों पर हमला जारी है. राजधानी कीव में आज सुबह से लगातार सायरन बज रहे हैं. यहां जबरदस्त फायरिंग हो रही है. माना जा रहा है कि यहां कभी भी हमला हो सकता है. 

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED