उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के गांवों में संगीत वाद्य यंत्र बांटेगी. इसके जरिए पर्यटन सहित पारंपरिक संगीत को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए गांवों को चिह्नित कर लिया गया है. सांस्कृतिक गतिविधियों की परम्परा को देखते हुए गांवों का चयन किया गया है.
संस्कृति विभाग खरीदेगा वाद्य यंत्र
संस्कृति विभाग की इस योजना के लिए उत्तर प्रदेश के पर्यटन के लिए ऐसे गांवों को चिह्नित किया गया है जिनकी परंपरा संगीत से जुड़ी हो, उन सभी गांव में संगीत के वाद्य यंत्र बांटे जाएंगे. इसमें एक सेट वाद्य यंत्रों का दिया जाएगा, जिसमें हारमोनियम, ढोलक, मंजीरा करताल, घुंघरू शामिल होंगे. इनपर संस्कृति विभाग का नाम भी लिखा होगा. इन वाद्य यंत्रों को संस्कृति विभाग खरीदेगा.
लखनऊ में इतनी पंचायतों का चुना गया है
प्रत्येक मंडल मुख्यालय में 10 और शेष जिला मुख्यालय में 5 ग्राम पंचायत को चयन किया गया है. इसी क्रम में लखनऊ में 10 ग्राम पंचायत को चुना गया है. जिसमें लखनऊ के बीकेटी से कटवाड़ा, पकड़िया कलां, गोसाईंगंज से राय गोदौली, केवली, पहाड़ नगर टिकरिया को चुना गया है. मलिहाबाद से हटौली, नबीनगर, मॉल और मोहनलालगंज से सस्पन, अहिंदर और अधैया को चुना गया है.
परम्पराओं को बनाए रखना है उद्देश्य
जिला पंचायती राज अधिकारी हिमांशु शेखर के मुताबिक संगीत वादों के सहारे महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रमों के प्रसार में भी मदद मिलेगी. लोक संगीत, भजन, गायन से जुड़ी ग्रामीण स्तर पर कोई पुरानी परम्परा है तो वह लुप्त न हो. यही इस योजना का उद्देश्य है.