गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, शहीद के परिवारों को मिलने वाली राशि में किया इजाफा

गुजरात सरकार ने राज्य के शहीद जवानों के परिवारों को दी जाने वाली सहायता राशि में बढ़ोत्तरी की है. बढ़ी हुई राशि के मुताबिक अलग-अलग क्लास के जवानों को अलग-अलग प्रतिशत के हिसाब से मिलने वाली राशि में इजाफा किया गया है.

Gujarat GOVERNMENT TO INCREASE financial assistance
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • गुजरात सरकार ने शहीद जवानों के परिवार को दी जाने वाली राशि में किया इजाफा
  • क्लास वाइज की है बढ़ोत्तरी

गुजरात सरकार ने राज्य के शहीद जवानों के परिवार और निवृत्त आर्मी के जवान को दी जाने वाली सहायता राशि में बढ़ोत्तरी की है. बढ़ाई गई राशि में क्लास वाइज बढ़ोत्तरी की गई है. जिसके मुताबिक क्लास 1, क्लास 2 में 1 प्रतिशत, क्लास 3 में 10 प्रतिशत, क्लास 4 में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है. 

बता दें कि परमवीर चक्र पाने वाले आर्मी के जवान को राज्य सरकार  22500 रुपये देती थी, वहीं अब इस राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ कर दिया गया है.  

अशोक चक्र पाने वाले आर्मी के जवान को राज्य सरकार की तरफ से 20 हज़ार दिए जाते थे,अब इस राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ कर दिया गया है. 

सर्वोत्तम युद्ध सेवा मंडल को 17000 दिए जाते थे, अब इनको दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है. 

वहीं परम वशिष्ठ सेवा मेडल को दी जाने वाली 15 हज़ार की राशि को बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है. 

महावीर चक्र पाने वाले आर्मी मैन को पहले 15000 दिए जाते थे , अब इस राशि को बढ़ाकर  5 लाख कर दिया गया है. कीर्ति चक्र के लिए 12000 की राशि को बढ़ाकर 50 लाख कर दिया गया है. 

 

Read more!

RECOMMENDED