Indian Railways: सिख श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज, पांच अप्रैल से पंच तख्त की यात्रा कराएगी गुरुकृपा टूरिस्ट ट्रेन, जानिए किराया और यात्रा से संबंधित डिटेल

Gurukripa Tourist Train पांच अप्रैल 2023 को लखनऊ से रवाना होगी, जो पंच तख्त की यात्रा कराएगी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर और  मुरादाबाद स्टेशनों पर भी इस ट्रेन में श्रद्धालु चढ़ सकते हैं. 

भारतीय रेल (फाइल फोटो)
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 04 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST
  • गुरुकृपा ट्रेन पांच अप्रैल 2023 को लखनऊ से होगी रवाना 
  • लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर और  मुरादाबाद में भी ट्रेन पर चढ़ने-उतरने की व्यवस्था 

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटिडे (आईआरसीटीसी) देश ही नहीं विदेशों के भी अलग-अलग पर्यटक स्थलों के भ्रमण के लिए टूर पैकेज का संचालन कर रहा है. अब उसी कड़ी में आईआरसीटीसी सिख धर्म के अनुयायियों के लिए गुरुकृपा टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रहा है. यह ट्रेन पांच अप्रैल 2023 को लखनऊ से रवाना होगी, जो पंच तख्त की यात्रा कराएगी. 

10 रात व 11 दिनों की होगी यात्रा 
10 रात और 11 दिनों के लिए पंच तख्त की यात्रा आयोजित की गई है. खास बात यह है कि इस यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर और  मुरादाबाद स्टेशनों पर इस स्पेशल ट्रेन में चढ़ने-उतरने की व्यवस्था की गई है.

 इन स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण
 इस यात्रा के दौरान आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त और स्वर्ण मंदिर, भटिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब एवं पटना में गुरुद्वारा श्री हरमंदिरजी साहिब का भ्रमण कराया जाएगा.

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं 
इस पैकेज में ट्रेन यात्रा तीनों समय के भोजन के साथ एसी/नान एसी होटल में रूकने एवं एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित आईआरसीटीसी द्वारा कराया जाएगा.

किताना होगा किराया
कम्फर्ट श्रेणी : एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 48275 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39999 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित है. इस पैकेज में ट्रेन में 2 AC मे टिकट के साथ-साथ बजट होटल में एसी रूम मे ठहरने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही साथ एयर कंडीशंड ट्रांसपोर्ट की भी व्यवस्था रहेगी.

स्टैंडर्ड श्रेणी : एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 36196 रुपए प्रति व्यक्ति है. दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 29999 रुपए प्रति व्यक्ति है. इस पैकेज में ट्रेन की जर्नी 3 एसी में होगी. साथ ही बजट होटल में नॉन एसी रूम और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जाएगी.

इकोनामी/बजट श्रेणी : एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 24127 रुपए प्रति व्यक्ति है. दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 19999 रुपए प्रति व्यक्ति है. इस पैकेज में स्लीपर क्लास में ट्रेन जर्नी की जा सकेगी. ठहरने का इंतजाम नॉन एसी होटल में होगा. लोकल ट्रांसपोर्ट के लिए नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जाएगी.

LTC और EMI की भी सुविधा : इस ट्रेन पैकेज में खास बात यह भी है कि इसमे LTC और EMI (रुपए 961/- से शुरू) की सुविधा भी उपलब्घ है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.

इस तरह से करें बुकिंग 
आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैं. उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए यात्री मोबाइल नंबर 8287930908/8287930909 व 8287930902 (लखनऊ) पर बात कर सकते हैं. इसके अलावा कानपुर 8595924298/ 8287930930 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.

                                                       

Read more!

RECOMMENDED