कोरोना के प्रकोप से निकल गया हमीरपुर जिला, अब यहां नहीं हैं एक भी कोरोना मामले

देश में जहां एक तरफ कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, ऐसे में हमीरपुर जिला कोरोना मुक्त हो चुका है. अब इस जिले में एक भी कोरोना केस नहीं है. हालांकि चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.

हमीरपुर जिला
gnttv.com
  • हमीरपुर,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST
  • 26 अप्रैल के बाद नहीं आए नए मामले
  • चिकित्सा अधिकारी ने की टीका लगाने की अपील

एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. वहीं हमीरपुर जिला कोरोना मुक्त जिला बन गया है. इस जिले में अब कोई भी कोरोना का पॉजिटिव मामला नहीं है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने खुशी जाहिर की है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के अग्निहोत्री के अनुसार जिले में अब तक कोरोना के 23,338 मामले आए थे. जिसमें 23008 मामले रिकवर हो चुके है और सभी लोग स्वस्थ है. जबकि 329 लोगों की कोविड के कारण मौत हो चुकी है.

26 अप्रैल के बाद नहीं आए नए मामले
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के अग्निहोत्री ने बताया कि हमीरपुर जिला कोरोना मुक्त हो गया है और अब जिला में कोई भी कोरोना का मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के चलते और लोगों के सहयोग से जिला कोरोना मुक्त जिला बना है. उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल 2022 से कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. चार मामले उपचाराधीन थे. वह भी स्वस्थ हो चुके है. अग्निहोत्री ने लोगों से आवाहन किया है कि अभी भी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इसलिए एहतियात बरते और नियमों का पालन करे.

चिकित्सा अधिकारी ने की टीका लगाने की अपील
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के अग्निहोत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज का अभियान भी जोरों से चला हुआ है. जिसमें 60 साल से ज्यादा आयु वर्ग और फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि पात्र लोग अपने घरों से बाहर निकले और वैक्सीनेशन लगवाने के लिए आगे आए. साथ ही बच्चों के लिए भी टीकाकरण का कार्य भी शुरू हो गया है और 6 से 12 साल के बच्चों को टीकाकरण भी जल्द किया जाएगा.

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल अब तक 2 लाख 84 हजार 839 लोग पॉजिटिव आये थे. जिनमें से 2 लाख 80 हजार 646 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 4 हजार 115 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है. मौजूदा समय मे हमीरपुर जिला कोरोना महामारी से मुक्त हो चुका है. 

 

Read more!

RECOMMENDED