हरियाणा में वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए एक नई पहल शुरू की है. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. बता दें, इन सभी सरकारी गाड़ियों की अब इ-नीलामी की जाएगी. प्रदेश में ऐसी कुल 179 सरकारी गाड़ियां हैं जिनपर 0001 नंबर है. अब से जो भी गाड़यां आगे खरीदी जाएंगी उन सभी में वीआईपी नंबर (VIP Number) नहीं बल्कि आम नंबर होंगे.
गाड़ियों के लिए नई सीरीज शुरू करने का प्रस्ताव
दरअसल, एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मंगलवार शाम को हुई कैबिनेट की बैठक में हरियाणा मोटर वाहन नियम-1993 में संशोधन पर चर्चा के दौरान यह घोषणा की है. गाड़ियों के लिए नई सीरिज HR-GOV शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है. सबसे पहले खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने काफिले की चार गाड़ियों के नंबर छोड़ने की घोषणा की है. सरकार के मुताबिक, इससे वीआईपी कल्चर खत्म होगा.
सीएम ने कहा कि अब से वाहनों के सभी ‘वीआईपी’' रजिस्ट्रेशन नंबर आम जनता के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. ऐसे नंबर ई-नीलामी के जरिए बांटे जाएंगे.
आम जनता खरीद सकेगी ये वीआईपी नंबर
आपको बता दें, इस घोषणा के बाद, आम जनता में से कई जो अपने वाहनों के लिए फैंसी नंबर खरीदने के शौकीन हैं, वे 179 राज्य सरकार के वाहनों को दिए गए इन वीआईपी नंबरों को खरीद सकेंगे. बयान के अनुसार, इन 179 ‘वीआईपी नंबरों’ की ई-नीलामी से 18 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है.