शादी के कार्ड पर दुल्हे ने की MSP गारंटी कानून की मांग, छपवाए 1500 कार्ड

प्रदीप कालीरामणा की शादी 14 फरवरी को होने वाली है. उन्होंने 1500 शादी के कार्ड भी छपवाए हैं और इन्ही कार्ड पर उन्होंने लिखवाया है कि, जंग अभी जारी है, एमएसपी की बारी है. इसके अलावा कार्ड पर ट्रैक्टर और नो फार्मर्स, नो फूड का निशान भी बनवाया है.

दूल्हे ने छपवाए 1500 कार्ड
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

 कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन को स्थगित हुए महीने भर से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन किसानों की सरकार से मांग अभी भी जारी है.  ऐसे में हरियाणा के एक शख्स ने अपनी मांग बड़े ही निराले तरीके से सबको बताने की कोशिश की है. शख्स ने अपनी शादी के कार्ड पर एमएसपी कानून की गारंटी की मांग की है. शादी के कार्ड पर पर एमएसपी कानून की गारंटी की मांग करने वाले शख्स का नाम प्रदीप कालीरामणा है. प्रदीप कालीरामणा हरियाणा के भिवानी में रहते हैं. 

प्रदीप कालीरामणा की शादी  14 फरवरी को होने वाली है. उन्होंने 1500 शादी के कार्ड भी छपवाए हैं और इन्ही कार्ड पर उन्होंने लिखवाया है कि, जंग अभी जारी है, एमएसपी की बारी है. इसके अलावा कार्ड पर ट्रैक्टर और नो फार्मर्स, नो फूड का निशान भी बनवाया है. 

प्रदीप कालीरामणा का कहना है कि , मैं अपनी शादी के कार्ड के जरिए एक संदेश देना चाहता हूं कि किसान आंदोलन की जीत अभी पूरी तरह से नहीं हुई है. किसानों की जीत तभी मानी जाएगी जब सरकार किसानों को एमएसपी कानून की गारंटी लिखित में दे देगी. बिना एमएसपी कानून के किसानों के पास कुछ नहीं है, किसानों की शहादत और बलिदान  तभी पूरा होगा जब एमएसपी की गांरटी पूरी तरह से मिलेगी. 

 

Read more!

RECOMMENDED