हरियाणा में 10वीं और 12वीं के छात्रों को फ्री टैबलेट मिलने वाले हैं. मंगलवार को इसकी घोषणा हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार करीब 5 लाख टैबलेट खरीदने का फैसला किया है, जो आगामी शैक्षणिक सत्र में कक्षा 10 से 12 में पढ़ने वाले छात्रों को दिए जाएंगे.
दरअसल, हरियाणा विधानसभा के चालू बजट सत्र के दौरान एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री कंवर पाल सिंह ने बताया कि इन टैबलेटों को खरीदने पर कुल 620 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
फ्री सॉफ्टवेयर और इंटरनेट डेटा भी फ्री
उन्होंने कहा कि इस साल मई तक छात्रों को पर्सनलाइज़्ड और अडेप्टिव लर्निंग सॉफ्टवेयर और फ्री इंटरनेट डेटा के साथ पहले से लोडेड कंटेंट के साथ टैबलेट दिए जाएंगे. इस योजना का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों डिजिटल शिक्षा देना है. ये उन बच्चों के लिए फायदेमंद होगा जो आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग से हैं और जो स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे महंगे उपकरण खरीदने में सक्षम नहीं हैं.
अलग-अलग कंटेंट होगा प्री-लोडेड
शिक्षा मंत्री के अनुसार, सरकारी स्कूलों में दिए जाने वाले इन टैबलेट पर अलग अलग सामग्री उपलब्ध होगी. इसमें डिजिटल कंटेंट, ई-बुक्स, अलग-अलग तरह के टेस्ट वीडियो और कक्षावार पाठ्यक्रम जैसी चीज़ें पहले से ही लोड कर दी जाएंगी.