मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में मध्यम बारिश तो वहीं कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभावना है. पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर हुई बारिश से जगह जगह जलभराव हो गया. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 26 सितंबर तक बारिश हो सकती है. इसके बाद बारिश में कमी आएगी. अगर बात आज के तापमान की करें तो आज का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
आज भी येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पुरे दिन बादल छाए रहेंगे और रुक रुक कर बारिश हो सकती है. गुरुवार और शुक्रवार को लगातार बारिश से दिल्ली और आसपास के सटे हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम के कई इलाकों में पानी भर गया. जिससे ट्रैफिक पर असर पड़ा और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.
NCR में आखिर इस तरह अभी बारिश क्यों हो रही है, जानिए
इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद
बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए दिल्ली एनसीआर से सटे नोएडा, अलीगढ़, मेरठ, उन्नाव, फर्रुखाबाद, सीतापुर में पहली कक्षा से 8वीं तक के सभी स्कूल आज भी बंद रहेंगे. बता दें कि शुक्रवार को भी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखा गया था. वहीं राष्ट्रपति भवन में आज गार्ड समारोह आयोजित होना था लेकिन खराब मौसम को देखते हुए समारोह का रद्द करने का फैसला लिया गया.
दिल्ली पुलिस ने प्रभावित इलाकों की सूची जारी की
दिल्ली पुलिस ने भी बारिश की संभावना को देखते हुए उन प्रभावित इलाकों की सूची जारी की है जहां रूट बाधित हो सकता है. बता दें कि लगातार बारिश से सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्प्प्न हो जाती है और ऐसे में यातायात प्रभावित हो जाता है.