देश में कोरोनावायरस रफ्तार पकड़ रहा है. इसी के सुप्रीम कोर्ट में कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है. लेकिन साथ ही इसका मुकाबला करने के उपाय भी तेज हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री के अब तक 150 स्टॉफ कोरोना पॉजिटीव पाए गए हैं. इतना ही नहीं इसके अलावा करीब दो सौ स्टॉफ का प्रशिक्षण किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट स्टॉफ की हो रही कोरोना जांच
दरअसल चार जजों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद, सुप्रीम कोर्ट के पूरे स्टॉफ की कोविड जांच कराई जा रही है. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी तक सिर्फ वर्चुअल मोड में ही काम करने का ऐलान किया है. इसमें भी पीठ में शामिल जज अपने घरों में बने कार्यालय कक्ष में ही कोर्ट रूम के तौर पर बैठेंगे. उनके निजी स्टाफ दूर से ही अदालती काम काज में उनका सहयोग करेंगे. कोर्ट की कार्यवाही को इलेक्ट्रोनिकली संचालित करने वाले सेंट्रल कंट्रोल रूम के लोग सुप्रीम कोर्ट परिसर में स्थित कंट्रोल रूम से ही सब कुछ संचालित करेंगे.
वकीलों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन यानी SCBA के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री सोमवार को वकीलों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी करेगी. सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में अब स्टॉफ के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की इजाजत नहीं मिलेगी. वकील अपनी अर्जी के दाखिले, स्थिति या मेंशिनिंग आदि के बारे में हेल्प लाइन के जरिये ही रजिस्ट्री से संपर्क कर सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट में अंदरूनी सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस और बाहरी सुरक्षा में तैनात राजस्थान आर्म्ड पुलिस के जवानों का भी फिर से कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.
कोर्ट परिसर को कराया गया सैनिटाइज
सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा परिसर और एकस्टेंशन बिल्डिंग परिसर में भी सेनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. वैसे कोर्ट आधी क्षमता से ही काम कर रहा है. लेकिन उसमें भी एहतियात और बचाव के उपाय तेज कर दिए गए हैं.