जुमे के दिन होली (Holi 2025) पर्व मनाने को लेकर उठे विवाद के बीच रेलवे ने भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है. होली पर दूसरे प्रदेशों से लौट रहे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर समस्तीपुर रेलमंडल के स्टेशनों और ट्रेनों में डॉग स्क्वायड के साथ आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रहा है. हर एक आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर सीसीटीवी के जरिए भी नजर रखी जा रही है. शांति समिति की बैठक भी पहली बार जीआरपी थाने पर आयोजित की गई है.
हाई अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
बता दें कि शुक्रवार को रमजान महीने (Ramdan) में जुमे की नमाज (Jume ki namaz) और होली मनाने को लेकर उठे विवाद के बाद रेलवे भी अपने क्षेत्रों में फूंक फूंक कर कदम रख रही है. इसलिए समस्तीपुर रेलमंडल में हाई अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. समस्तीपुर स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया. जिसमें खास तौर से सामानों के अंदर विस्फोटक सामग्री शराब की तस्करी सहित विवादित चीजों की डॉग स्क्वायड के मदद से खोजबीन की गई.
नशाखुरानी गिरोह को रोकने के लिए भी अभियान
जीआरपी के थानाध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि होली पर्व को लेकर बाहर से भी अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है. जीआरपी आरपीएफ की टीम चारों तरफ घूम-घूम कर जांच कर रही है. स्टेशन, मुसाफिर खाना, वेटिंग रूम, ट्रेन पार्सल ऑफिस, हर जगह जांच की जा रही है. नशाखुरानी गिरोह को रोकने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है. कुल मिलाकर देखा जाए तो होली पर्व बेहतर तरीके से मनाया जा सके इसको लेकर रेलवे भी अलर्ट है.
मंडल के सभी स्टेशनों पर निगरानी
समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर होली में दूसरे प्रदेशों से लौटने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुविधाओं का ख्याल रखते हुए मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, जयनगर, रक्सौल, बेतिया, नरकटियागंज, सीतामढ़ी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर आरपीएफ जीआरपी और टिकट चेकिंग स्टाफ लगातार निगरानी रख रहे हैं. यहां तक कि यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए पूछताछ काउंटर पर लगातार ट्रेने आने जाने का उद्घोषणा करने का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा नशाखुरानी गिरोह से सावधान रहते हुए अपरिचित यात्रियों से कुछ भी खाने का सामान लेने से मना करने को लेकर जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है.