भारत जीवंत रंगों, समृद्ध परंपराओं, सुंदर परिदृश्य और विभिन्न भाषाओं के साथ एक अनूठी संस्कृति का देश है. प्रत्येक राज्य की अपनी क्षेत्रीय भाषा होती है जिसमें दूरस्थ और जनजातीय क्षेत्रों में और भी भिन्न भाषाएं शामिल हैं. उनमें से एक हिंदी है जो देवनागरी लिपि में लिखी गई है. इसमें बड़ी संख्या में बोलियां शामिल हैं जैसे ब्रज, खड़ी बोली, बुंदेली, अवधी, बघेली. हमारे देश में हिंदी भाषी क्षेत्रों की संख्या सबसे अधिक है और यह अंग्रेजी, स्पेनिश और मंदारिन के बाद दुनिया में चौथे स्थान पर है.
दैनिक जीवन में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने और इस भाषा के लेखकों और कवियों के योगदान को उजागर करने के लिए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. आज हिंदी दिवस है. पेश है इस मौके पर हिंदी भाषा के बारे में कुछ रोचक तथ्य जो आपको जरूर जानने चाहिए:
हिंदी भाषा के बारे में तथ्य
1. पहले हिंदी टाइपराइटर 1930 के दशक में बनाए गए थे.
2. 'हिंदी' शब्द फारसी शब्द 'हिंद' से लिया गया है जिसका अर्थ है 'सिंधु नदी की भूमि'.
3. बिहार भारत का वो पहला राज्य है जिसने उर्दू को हटाकर वर्ष 1881 में हिंदी को अपनी आधिकारिक भाषा घोषित किया.
4. हिंदी ने 2000 में पहली हिंदी पत्रिका प्रकाशित करके इंटरनेट पर शुरुआत की. तब से हिंदी भाषा ने वर्ल्ड वाइड वेब पर अपना प्रभाव छोड़ना शुरू कर दिया और अब इतनी लोकप्रिय हो गई.
5. दुनिया भर में लगभग 600 मिलियन लोगों की मूल भाषा हिंदी है.
6. कवि अमीर खुसरो पहले लेखक थे जिन्होंने पहली हिंदी कविता की रचना और विमोचन किया.
7. 1977 में अटल बिहारी वाजपेयी ने गर्व के साथ हिंदी भाषा के प्रति सम्मान दिखाया और संयुक्त राष्ट्र में हिंदी भाषा में भाषण प्रस्तुत किया.
8. 26 जनवरी 1950 को संसद के अनुच्छेद 343 के तहत हिंदी को प्राथमिक भाषा माना गया.
9. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में 'अच्छा' और 'सूर्य नमस्कार' जैसे कई हिंदी शब्द शामिल किए गए हैं.
10. हिंदी नेपाल, न्यूजीलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, युगांडा, फिजी, मॉरीशस, सूरीनाम, गुयाना, त्रिनिदाद, बांग्लादेश, पाकिस्तान और टोबैगो में बोली जाती है.