Forever Miss India 2021 में हिसार की बेटी ने 'मिस हरियाणा' का खिताब जीतकर किया नाम रोशन

हरियाणा की छोरियां आज हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. और न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन कर रही हैं. हमारी आज की कहानी है हरियाणा की एक ऐसी ही बेटी के बारे में, जिसने आज सबका सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है. हिसार में रहने वाली श्रुति चोटानी ने ‘मिस हरियाणा’ का खिताब मिला है.

मिस हरियाणा श्रुति चोटानी
gnttv.com
  • हिसार ,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST
  • 'फॉरएवर मिस इंडिया 2021' में लिया था हिस्सा
  • मिस हरियाणा बनकर किया नाम रोशन

हरियाणा की छोरियां आज हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. और न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन कर रही हैं. हमारी आज की कहानी है हरियाणा की एक ऐसी ही बेटी के बारे में, जिसने आज सबका सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है. 

हिसार में रहने वाली श्रुति चोटानी ने ‘मिस हरियाणा’ का खिताब मिला है. श्रुति की इस जीत ने हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है. मिस हरियाणा चुने जाने पर श्रुति के परिजनों में खुशी का माहौल है. 

मिला मिस हरियाणा का खिताब: 

जयपुर में होटल मैरियट में 'फॉर एवर मिस एंड मिसेज इंडिया 2021' का आयोजन किया गया था. जिसमें सिटी,  स्टेट, और नेशनल लेवल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. श्रुति को स्टेट लेवल के आधार पर हरियाणा अवार्ड से नवाजा गया है. 

बन चुकी हैं मिस हिसार भी

इससे पहले वह मिस हिसार का खिताब भी जीत चुकी हैं. इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया था. 

माता-पिता ने दिया साथ: 

श्रुति हिसार के जिंदल मार्डन स्कूल से पढ़ी हैं. उनके पिता पंजाब नेशनल बैंक में डिप्टी मैनेजर हैं और उनकी मां गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिसिपल के पद पर कार्यरत हैं. 

यह प्रतियोगिता देश के सबसे बड़े चार दिवसीय ब्यूटी पेजेंट फैशन वीक व अवार्ड शो के रूप में हुई. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उन्होंने पहले खुद को तैयार किया. इसके लिए उन्होंने 100 दिनों तक योग का अभ्यास भी किया. 

अपनी इस सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता को देती हैं. श्रुति का कहना है कि बेटियां अगर कुछ ठान लेती हैं तो वह कुछ भी कर सकती हैं. यही कारण है कि उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ माडलिग में अपना हाथ आजमाया.

माता-पिता के साथ श्रुति

कॉलेज से ही रही हैं काफी एक्टिव: 

श्रुति हमेशा से ही काफी एक्टिव रही हैं. वह कालेज के दिनों में भी रैंपवाक इवेंट मैनेज करने के काम में शामिल होती थीं.  साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी उनकी विशेष रुचि रही है. 

श्रुति के माता-पिता को अपनी बेटी पर गर्व है. उनका कहना है कि उनकी बेटी हर एक प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही है. स्कूल के बाद श्रुति ने दौलत राम कॉलेज से पढ़ाई की. फिर बाद में हैदराबाद से एमबीए किया. सभी जगह वह मॉडलिंग और ब्यूटी कांटेस्ट से जुड़े इवेंट्स में हिस्सा लेती रहीं.

(प्रवीण कुमार की रिपोर्ट)

Read more!

RECOMMENDED