रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज: होली पर बिहार जाने वालों की टेंशन दूर, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें

आपमें से कई लोग होंगे जो होली पर घर तो जाना चाहते हैं लेकिन ट्रेन की टिकट न मिलने की वजह से परेशान हैं. ऐसे लोगों की परेशानी दूर करने के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.

Railway
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

आपमें से कई लोग होंगे जो होली पर घर तो जाना चाहते हैं लेकिन ट्रेन की टिकट न मिलने की वजह से परेशान हैं. ऐसे लोगों की परेशानी दूर करने के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. ये ट्रेनें खासतौर पर बिहार के लोगों की सुविधा के लिए चलाई गई है क्योंकि देश के कई शहरों में रह रहे लोग त्योहार के मौके पर बिहार लौटते हैं.

रेलवे होली पर्व में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई होली स्पेशल ट्रेन चला रही है. इसी कड़ी में रेलवे ने डिब्रूगढ़/न्यूजलपाईगुड़ी से गोरखपुर और डॉ. अम्बेडकर नगर से पटना के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ताकि बिहार जाने वाले लोगों को आसानी से टिकट उपलब्ध हो सके.

यहां देखें ट्रनों की लिस्ट

1.ट्रेन सं. 05978/05777/05778/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर- डिब्रूगढ़ स्पेशल (हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी.

ट्रेन संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर स्पेशल डिब्रूगढ़ से दिनांक 02 एवं 09 मार्च, 2023 (गुरूवार) को 19.25 बजे खुलकर शुक्रवार को 23.00 बजे समस्तीपुर एवं शनिवार को 01.15 बजे हाजीपुर रूकते हुए 07.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

इसी तरह ट्रेन सं. 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल गोरखपुर से दिनांक 04 एवं 11 मार्च, 2023 (शनिवार) को 17.00 बजे खुलकर 22.15 बजे हाजीपुर रूकते हुए रविवार को 11.00 बजे  न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.

वहीं ट्रेन सं. 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 06 एवं 13 मार्च, 2023 (सोमवार) को 15.00 बजे खुलकर मंगलवार को 01.15 बजे हाजीपुर रूकते हुए 06.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. 

ट्रेन सं. 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल 07 एवं 14 मार्च, 2023 (मंगलवार) को गोरखपुर से 07.50 बजे खुलकर 12.20 बजे हाजीपुर रूकते हुए बुधवार को 21.15 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 09343/09344 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल (इंदौर-बीना-सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते)- गाड़ी सं. 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 03, 10 एवं 17 मार्च, 2023 (शुक्रवार) को डॉ. अम्बेडकर नगर से 05.05 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे पटना पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी सं. 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 04, 11 एवं 18 मार्च, 2023 (शनिवार) को पटना से 07.20 बजे खुलकर अगले दिन 06.15 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रकार अब तक होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली कुल 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया गया है. ये सभी स्पेशल ट्रेनें लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 142 फेरे लगाएंगी.

-जहांगीर आलम की रिपोर्ट

 

Read more!

RECOMMENDED