Pizza in Train:अब ट्रेन में ऑर्डर कर सकेंगे पिज्जा, जानिए कैसे देना है ऑर्डर

रेलवे ने अपनी ई-कैटरिंग सेवा शुरू की थी, जिसमें यात्री व्हाट्सअप के जरिए खाने का ऑर्डर दे सकते थे और पास के स्टेशन पर अपनी डिलीवरी ले सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी.

Pizza in Train (Representaitve Image)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

ट्रेन की यात्रा एक अलग तरह का अनुभव है. अगर आप ट्रेन से अकेले ट्रेवल कर रहे हैं तो आप अगल-बगल वालों से बात करके, फोन में कोई अच्छी मूवी देखकर या गाना सुनकर उसे इंजॉय कर सकते हैं. मतलब आपके पास कई सारे ऑपशन होते हैं. वहीं अगर आपको ट्रेन में अपना मन पसंद भोजन भी मिल जाए तो आपको कैसा लगेगा? हाल ही में, भारतीय रेलवे ने अपनी ई-कैटरिंग सेवा शुरू की थी, जिसमें यात्री व्हाट्सएप के माध्यम से भोजन का ऑर्डर दे सकते थे और कुछ सेलेक्टेड स्टेशनों पर अपनी डिलीवरी प्राप्त कर सकते थे. लेकिन, यात्री अब यात्री ट्रेन में पिज्जा भी ऑर्डर कर सकेंगे. 

सामान्य ई-कैटरिंग सर्विस पर पिज्जा या पिज्जा के लिए ढेर सारी वैरायटी ढूंढना आसान नहीं है. इसके लिए Dominos ने कुछ चुनिंदा स्टेशनों के लिए आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग सेवाओं के साथ भागीदारी की है.

ट्रेन में पिज्जा ऑर्डर करने के लिए क्या करें?
यात्री आईआरसीटीसी के आधिकारिक ई-कैटरिंग ऐप 'फूड ऑन ट्रैक' का उपयोग करके खाना ऑर्डर कर सकते हैं. यह ऐप यात्रियों को अपने पसंदीदा वेज और नॉन-वेज भोजन को अपने चुने हुए स्टेशन पर ऑर्डर करने की अनुमति देता है.

जानिए स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस
आईआरसीटीसी का 'फूड ऑन ट्रैक' ऐप डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनाएं.
ऑर्डर देने के लिए पीएनआर नंबर दर्ज करें.
वह स्टेशन चुनें जहां आप ऑर्डर प्राप्त करना चाहते हैं.
Dominos चूज करें, मेनू ब्राउज़ करें और कार्ट में अपने पसंदीदा आइटम जोड़ें.
ऑर्डर किए गए आइटम और डिलीवरी विवरण (आपका नाम, सीट नंबर, मोबाइल नंबर आदि सहित) सभी डिटेल्स दें.
रिव्यू करने के बाद पुष्टि करें और अपने ऑर्डर लिए भुगतान करें.

आप सीधे Dominos मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं.
जब आप ऐप खोलेंगे तो आपको टॉप राइट कॉर्नर पर 'डिलीवर ऑन ट्रेन' का ऑप्शन मिलेगा.
इस विकल्प पर क्लिक करें, अपना पीएनआर नंबर प्रदान करें.
वह स्टेशन चुनें जहां आप ऑर्डर प्राप्त करना चाहते हैं.
अपना पसंदीदा पिज्जा सेलेक्ट करें और पैसे दें.

किन बातों का रखें ध्यान
अपने चुने हुए स्टेशन पर आगमन के अपेक्षित समय से कम से कम 2 घंटे पहले अपना ऑर्डर दें.
ऑर्डर देते समय भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
अपना ऑर्डर समय पर प्राप्त करने के लिए ऐसा स्टेशन चुनें जो डोमिनोज़ द्वारा सेवा योग्य हो.

 

Read more!

RECOMMENDED