कोरोना की दूसरी लहर में मिले टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के दिल, आज लेंगे सात फेरे

कोरोना की दूसरी लहर में टीना डाबी को अपने से 13 साल बड़े प्रदीप गवांडे से सच्चा प्यार हुआ. दोनों ने एक-दूसरे को एक साल तक डेट किया और आखिरकार ये कपल आज शादी के बंधन में बंधने वाला है.

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे
अपूर्वा राय
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं IAS टीना डाबी
  • कोरोना की दूसरी लहर में मिले टीना डाबी और प्रदीप गवांडे

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों जयपुर के एक होटल में सात फेरे लेंगे. विवाह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा करीबी दोस्तों और परिवारवालों के बीच दोनों शादी करेंगे. टीना डाबी साल 2016 बैच की राजस्थान कैडर की अधिकारी हैं, वहीं प्रदीप गवांडे 2013 बैच के अधिकारी हैं.

कोरोना में परवान चढ़ा दोनों का प्यार

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मई 2021 में प्रदीप और टीना की मुलाकात हुई. दोनों हेल्थ डिपार्टमेंट में साथ काम कर रहे थे. पहले दोनों ने एक-दूसरे को दोस्त की तरह जाना-पहचाना. फिर प्रदीप ने टीना को प्रपोज किया. टीना ने हां कहने में थोड़ा वक्त तो लिया लेकिन प्रदीप के स्वाभाव के आगे वह खुद को रोक नहीं पाईं. करीब एक सात तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया. प्रदीप टीना से 13 साल बड़े हैं. टीना का मानना है कि उम्र के आधार पर रिश्ते तय नहीं होते.

पहली शादी पर हुआ था विवाद

इसके पहले टीना डाबी ने यूपीएससी की सिविल सर्विसेज एग्जाम में दूसरा स्थान हासिल करने वाले आईएएस अतहर आमिर खान से शादी की थी. टीना को दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने के लिए बहुत ट्रोल किया गया था. हालांकि, दोनों का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला. दोनों 2021 में आधिकारिक रूप से एक दूसरे से अलग हो गए. 

कौन हैं प्रदीप गावंडे?
प्रदीप महाराष्ट्र के लातूर से हैं. उन्होंने औरंगाबाद के घाटी अस्पताल से MBBS किया. साल 2013 में उन्होंने UPSC एग्जाम क्लियर किया. उसके बाद वह राजस्थान के कई जिलों में कलेक्टर के रूप में अच्छा काम करते रहे हैं. वो अभी राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

ये भी पढ़ें

Read more!

RECOMMENDED