ICC Women's World Cup 2022: अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने मारी बाजी, पाकिस्तान को चटाई धूल

आईसीसी वुमन्स वर्ल्ड कप (ICC Women's World Cup 2022)का आज चौथा मैच था. हालांकि, टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों का आज पहला मुकाबला रहा.

भारतीय महिला टीम
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • 10 मार्च को है भारत का अगला मैच
  • अगले मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी भारत

आईसीसी वुमन्स वर्ल्ड कप (ICC Women's World Cup 2022)का आज चौथा मैच था. हालांकि, टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों का पहला मुकाबला रहा, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से शिकस्त दी. 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर मेघना सिंह ने पाकिस्तान को आखिरी झटका दिया. वहीं, बल्लेबाजी के दौरान स्मृति मांधना की शानदार पारी देखने को मिली. भारत ने पाक को 245 रनों का लक्ष्य दिया था. 

भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. बल्लेबाजी की शुरुआत स्मृति मांधना और शेफाली वर्मा ने की. हालांकि, पाक के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी काफी धीमी रही. 8वें ओवर तक टीम ने सिर्फ 20 रन का आंकड़ा पार किया था.

वनडे क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें अब तक 10 बार आमने-सामने रही हैं. इन सभी मैचों में इंडियन टीम ने पाक को जमकर धूल चटाई है. वहीं, अगर विश्व कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल चार मुकाबले हो चुके हैं. चारों में ही भारत ने बाजी मारी. 

भारत-पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन 

भारत की प्लेइंग इलेवन में मिताली राज (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़ रहे और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में बिस्माह मारूफ (कप्तान), जावेरिया खान, सिद्रा अमीन, ओमानिया सोहेल, निदा डार, अलिया रियाज़, फातिमा साना, सिद्रा नवाज, डायना बेग, नाशरा संधू, अनम अमीन रहे. भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही इस मुकाबले में 5-5 गेंजबाद खिलाए. 

कब हैं भारत के बाकी मैच 

तारीख     टीम  समय  जगह 
10 मार्च  भारत-न्यूजीलैंड सुबह 6.00  हेमिल्टन
 
12 मार्च  भारत-वेस्टइंडीज सुबह 6.00  हेमिल्टन
 
16 मार्च  भारत-इंग्लैंड सुबह 6.00  माउंट माउंगानुईं
 
19 मार्च  भारत-ऑस्ट्रेलिया सुबह 6.00  ऑकलैंड
 
22 मार्च भारत-बांग्लादेश सुबह 6.00  हेमिल्टन
 
28 मार्च  भारत-द.अफ्रीका सुबह 6.00  क्राइस्टचर्च
 


ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED