दिवाली में पटाखे जलाए तो हो सकती है जेल! प्रदूषण से निपटने के लिए चलाई जाएगी 'दिये जलाओ, पटाखे नहीं' मुहिम, कनॉट प्लेस में जलेंगे 51 हजार दिये  

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखों पर भी रोक लगाई गई है. दिल्ली में पटाखों की बिक्री या भण्डारण पर 5 हजार का जुर्माना और 3 साल की सजा हो सकती है. नियमों को इसबार और भी सख्त किया जा रहा है.

प्रदूषण से निपटने के लिए चलाई जाएगी मुहिम
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • हो सकती है भारी सजा
  • चलाया जाएगा जन जागरूकता अभियान

दिवाली प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार दिये जलाओ, पटाखे नहीं' मुहिम चलाएगी. 21 अक्टूबर से शुरू होने जा रहें जन जागरूकता अभियान के तहत दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में 51 हजार दिए लगाए जाएंगे. इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली में पटाखों की बिक्री या भण्डारण पर 5 हजार का जुर्माना और 3 साल की सजा हो सकती है. दिल्ली में सर्दियों के मौसम में प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए 15 पॉइंट्स एक्शन प्लान लागू हैं. इसकी जानकारी दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी है. उन्होंने कहा कि दिवाली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है. दिवाली पर दियों के साथ पटाखे जलाने से प्रदूषण बढ़ता है जो हमारी सांसों पर संकट बढ़ा देता है. ऐसे में इसबार नियमों को और भी सख्त किया जा रहा है.

हो सकती है भारी सजा

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में पटाखों की बिक्री या भण्डारण पर 5 हजार का जुर्माना और 3 साल की सजा हो सकती है. वहीं, दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार की टीम दिवाली तक पटाखे फोडने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करेगी. पर्यावरण मंत्री ने बताया कि पटाखे फोडने वालों के खिलाफ़ IPC 268 के तहत 200 रुपए का जुर्माना और 6 महीने की जेल का प्रावधान है. छापेमारी टीम द्वारा अबतक दिल्ली में 2917 किलो पटाखे बरामद किए हैं.

बिक्री के खिलाफ छापेमारी करेगी दिल्ली पुलिस

दिल्ली सरकार ने इस साल भी पटाखों के उत्पादन, भण्डारण, बिक्री और जलाने पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ है. साथ ही, दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन डिलीवरी पर भी रोक है. दिल्ली पुलिस ने 210 टीम, दिल्ली सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने 165 टीम और दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमिटी(DPCC) ने 33 टीम का गठन किया है. सभी टीम मिलाकर करीब 1289 अधिकारियों को दिल्ली में नियुक्त किया गया है जो पटाखों के भण्डारण, बिक्री के खिलाफ छापेमारी करेगी.

चलाया जाएगा जन जागरूकता अभियान

वहीं, पर्यावरण मंत्री ने बताया कि दिल्ली में 21 अक्टूबर से पटाखों से फैलने वाले प्रदूषण के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. गोपाल राय ने कहा कि दिवाली दीपों का त्यौहार हैं. पटाखों की खोज से काफ़ी पहले से दिवाली मनाई जा रही है. ज़ब दिवाली मनाई गयी तब पटाखे थे ही नहीं. इसलिए दिए जलाओ, पटाखे नहीं मुहिम शुरू कर रहें हैं. 21 अक्टूबर को कनॉट प्लेस के सेन्ट्रल पार्क में 51 हजार दिए जलाकर लोगों को जागरूक करेंगे. लोगों को समझाएंगे कि पटाखों पे पैसे खर्च करने की बजाय दियों पर करें.

इसके अलावा दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार से मांग की है कि दिल्ली की तरह NCR शहरों में भी पटाखे फोड़ने पर प्रतिबन्ध लगाया जाए.
 

 

Read more!

RECOMMENDED